WTC Highest Runs: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की पर हैं। बतादें फिलहाल इंग्लैंड टीम, श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए रूट अगर 6 रन बना लेते हैं तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के यशस्वी जायसवाल के नाम है ,
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Contents
टूटेगा जायसवाल का रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में खेला जाना है और इसके मौजूदा सेशन में यशस्वी जायसवाल ने 9 मैचों की 16 पारियों में 1,028 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 68.53 के शानदार औसत से बनाए हैं। लेकिन अब इस लिस्ट में जो रूट पहले नंबर पर पहुंचने से सिर्फ 6 रन दूर हैं। रूट के नाम अभी 14 मैचों की 23 पारियों में 1,023 रन हैं। यह भी एक गौर करने वाला तथ्य है कि 2023-2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जायसवाल और रूट ही अब तक एक हजार या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं।
Read More- Singrauli News: देर रात एनसीएल कर्मी के आवास में जाकर लोगों ने हवाई फायरिंग कर मारपीट की
WTC Highest Runs: इस दिन हुई थी WTC की शुरुआत
बतादें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। हर टर्म में 2 साल तक टीम टेस्ट क्रिकेट खेलकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बने रहने की कोशिश करती हैं। इस चैंपियनशिप को शुरू हुए करीब 6 साल पूरे होने वाले हैं और अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट ही हैं। WTC में जो रूट अब तक 56 मैचों में 4,598 रन बना चुके हैं।
WTC Highest Runs:
बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अभी 2 टेस्ट मैच बाकी हैं। जिनमें जो रूट रनों के मामले में काफी आगे निकल सकते हैं। लेकिन भारत के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल को सितंबर में आगे निकलने का मौका मिल सकता है। सितंबर में भारत, बांग्लादेश टीम की मेजबानी करेगा जिसमें अगर जायसवाल को खेलने का मौका मिलता है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोबारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं।