World Boxing Championship 2025: भारत की स्टार बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया ने लिवरपूल (ब्रिटेन) में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचा। 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जैस्मिन ने पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 के स्प्लिट डिसीजन से हराया।
Read More: IND vs PAK Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान होगें आमने -सामने!
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ब्रॉन्ज जीत चुकीं जैस्मिन ने पहला राउंड गंवाने के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने मुकाबले में दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की। गौरतलब है कि जूलिया स्जेरेमेटा पेरिस ओलिंपिक 2024 की सिल्वर मेडलिस्ट रह चुकी हैं।
पेरिस ओलिंपिक से सीखकर की वापसी…
जैस्मिन पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेडल नहीं जीत पाई थीं। इसके बाद उन्होंने खुद को नए सिरे से तैयार किया और हाल ही में अस्ताना वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भी गोल्ड जीता था।
फाइनल जीत के बाद उन्होंने कहा –
“इस एहसास को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वर्ल्ड चैंपियन बनकर मैं बेहद खुश हूं। पेरिस ओलिंपिक की हार के बाद मैंने पूरी मेहनत की और आज उसका नतीजा मिला है।”
नूपुर को सिल्वर, पूजा रानी को ब्रॉन्ज…
इस चैंपियनशिप में भारत की नूपुर श्योराण ने 80 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, अनुभवी बॉक्सर पूजा रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
Big win in Liverpool!
Nupur (80+kg) defeats Uzbekistan’s Sotimboeva Oltinoy 4:1 to storm into the semifinals at the World Boxing Championships 2025.@tapasjournalist #WorldBoxingChampionships #IndianBoxing #TeamIndia #Nupur pic.twitter.com/sRL7MwVbXs
— DD News (@DDNewslive) September 10, 2025
जैस्मिन का सफर रहा दमदार…
1. प्री-क्वार्टर फाइनल: ब्राजील की जुसीलेन सेर्केरा रोमेउ को 5-0 से हराया।
2. क्वार्टर फाइनल: उज्बेकिस्तान की खुमोरानोबू मामाजोनोवा पर 5-0 की जीत।
3. सेमीफाइनल: वेनेजुएला की ओमाइलीन कैरोलिना अल्काला सेविका को 5-0 से हराया।
4. फाइनल: पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से मात देकर गोल्ड पर कब्जा।
Jaismine (57kg) defeats Poland’s Szermeta Julia (Paris Olympics Silver Medalist) 4:1 to become the first Indian ever to win GOLD at the World Boxing Championships 2025 in Liverpool.#Boxing #TeamIndia #WorldChampionships2025 pic.twitter.com/MRZmVw7eyM
— DD News (@DDNewslive) September 14, 2025
पुरुष बॉक्सरों के लिए निराशाजनक रहा टूर्नामेंट…
जहां महिला मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं पुरुष वर्ग के लिए यह चैंपियनशिप निराशाजनक रही। 12 साल बाद पहली बार भारतीय पुरुष बॉक्सर कोई मेडल नहीं जीत पाए।
भारत के 10 सदस्यीय पुरुष दल में से सिर्फ जादुमणि सिंह मंडेनबाम (50 किग्रा) और अभिनाश जमवाल (65 किग्रा) क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। जादुमणि ने मौजूदा चैंपियन संझार ताश्केनबाय (कजाकिस्तान) को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 0-4 से हार गए। बाकी खिलाड़ी शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए।
पिछली बार जीते थे 3 मेडल…
2023 में ताशकंद वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के पुरुष बॉक्सरों ने तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
1. दीपक भोरिया (51 किग्रा)
2. मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा)
3. निशांत देव (71 किग्रा)
