World Boxing Championship 2025: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की महिला बॉक्सरों ने जोरदार प्रदर्शन कर देश के लिए कम से कम 3 मेडल पक्के कर दिए। जैस्मिन लैम्बोरिया (57 किग्रा), नूपुर श्योराण (+80 किग्रा) और पूजा रानी (80 किग्रा) ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर शानदार उपलब्धि हासिल की है।
हालांकि, स्टार बॉक्सर और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और उनका सफर यहीं समाप्त हो गया।
निखत जरीन हुई बाहर…
51 किग्रा वर्ग में भारत की दिग्गज बॉक्सर निखत जरीन का सफर निराशाजनक ढंग से थम गया। उन्हें तुर्की की स्टार बॉक्सर बुसे नाज काकिरोग्लु के हाथों 5-0 यूनानिमस डिसीजन से हार मिली। निखत ने मुकाबले की शुरुआत जोश के साथ की लेकिन तुर्की की बॉक्सर की सटीक पंचिंग और बेहतर डिफेंस के आगे टिक नहीं पाईं।
जैस्मिन लैम्बोरिया का दमदार प्रदर्शन…
57 किग्रा वर्ग में भारत की युवा बॉक्सर और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप गोल्ड मेडलिस्ट जैस्मिन लैम्बोरिया ने उज्बेकिस्तान की बॉक्सर खुमोराबोनु मामाजोनोवा को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लंबे कद और बेहतर पहुंच का फायदा उठाते हुए जैस्मिन ने शुरुआत से ही मुकाबले की कमान अपने हाथ में रखी। उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया और विरोधी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
🔥 Quarterfinals Day – World Boxing Championships 2025, Liverpool | 10/09/2025
Morning Session
🥊 Nupur (80+kg) vs Sotimboeva Oltinoy (UZB) – Ring A – 6:00 PMNight Session
🥊 Nikhat Zareen (51kg) vs Cakiroglu Buse Naz (TUR) – Ring A – 10:30 PM
🥊 Jaismine (57kg) vs Mamajonova… pic.twitter.com/tJrYoJTy3l— DD News (@DDNewslive) September 10, 2025
नूपुर श्योराण ने दादी का सपना किया पूरा…
80+ किग्रा वर्ग में भारत की नई स्टार और महान बॉक्सर हावा सिंह की पोती नूपुर श्योराण ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने उज्बेकिस्तान की ओल्टिनॉय सोतिम्बोएवा को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
#WATCH | लिवरपूल में बड़ी जीत!
भारत की Nupur (80+kg) ने उज़्बेकिस्तान की Sotimboeva Oltinoy को 4:1 से हराकर World Boxing Championships 2025 सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
@tapasjournalist#WorldBoxingChampionships #IndianBoxing #TeamIndia #Nupur pic.twitter.com/3jAsMZBKr5
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 10, 2025
नूपुर ने पहले राउंड से ही दबदबा बनाया। दूसरे राउंड में सोतिम्बोएवा ने वापसी की कोशिश की, लेकिन अंतिम राउंड में नूपुर ने अपनी बढ़त कायम रखी। हालांकि इस दौरान दोनों खिलाड़ियों से फाउल होने पर एक-एक अंक काटा गया, लेकिन नतीजा भारत के पक्ष में रहा। अब नूपुर का सेमीफाइनल में मुकाबला तुर्की की सेयमा दुझतास से होगा।
पूजा रानी ने दिलाया चौथा पदक…
80 किग्रा वर्ग में भारत की पूजा रानी ने पोलैंड की एमीलिया कोटेर्स्का को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह जीत बेहद करीबी रही, लेकिन पूजा के अनुभव और संयम ने उन्हें आगे पहुंचा दिया। इस जीत से भारत के लिए चौथा पदक भी पक्का हो गया।
Pooja Rani secures a 3rd medal for India at the World Boxing Championships 2025. She is into the semis on a 3-2 split decision win over Emilia Koterska 🇵🇱 in the QFs. She becomes a world medalist at 33 years of age. Well done. #Boxing pic.twitter.com/x7AA1aBIrN
— Rambo (@monster_zero123) September 10, 2025
भारत का शानदार प्रदर्शन…
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय महिला बॉक्सरों का यह प्रदर्शन ऐतिहासिक माना जा रहा है। जैस्मिन, नूपुर और पूजा के सेमीफाइनल में पहुंचने से भारत ने कम से कम तीन ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित कर लिए हैं, जबकि आगे फाइनल तक पहुंचने का सपना भी जीवित है।
हालांकि निखत जरीन का बाहर होना निराशाजनक जरूर रहा, लेकिन बाकी बॉक्सर देश के लिए गौरव बढ़ाने को पूरी तरह तैयार हैं।
