World Boxing Championship 2025: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप इन लिवरपूल में जारी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने 9 सितंबर मंगलवार को अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए महिलाओं के 51 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की युमा निशिनाका को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
Read More: AFG vs HK T20 Asia Cup: अफगानिस्तान का जीत के साथ धमाकेदार आगाज, हॉन्ग कॉन्ग 94 रन पर ढेर!
निखत का पहला टूर्नामेंट और दमदार वापसी…
29 वर्षीय निखत जरीन का साल का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। मैच की शुरुआत में जापानी खिलाड़ी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए निखत को चुनौती देने की कोशिश की। हालांकि निखत ने अपने रिदम को बनाए रखा और शानदार पंच लगाते हुए मुकाबले पर नियंत्रण कायम कर लिया।
#WorldBoxingChampionships 2025: Nikhat Zareen sails through to quarters
Two-time world champion Nikhat Zareen continued her march in the World Boxing Championships in Liverpool on Tuesday with a 5:0 win over Japan’s Yuma Nishinaka in the women’s 51kg pre-quarterfinals.… pic.twitter.com/IBIE7x3uOI
— DD News (@DDNewslive) September 9, 2025
युमा निशिनाका ने बार-बार क्लिंचिंग (गले लगाकर रोकने) की रणनीति अपनाई, जिसके कारण उन्हें दो पेनल्टी पॉइंट्स का नुकसान उठाना पड़ा। अंत में सभी जजों ने निखत के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए उन्हें 5-0 से विजयी घोषित किया।
48 किग्रा वर्ग में मीनाक्षी की जीत…
महिला वर्ग में ही भारत की मीनाक्षी (48 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन की वांग क्यूपिंग को मात दी। मीनाक्षी ने बेहतरीन फुटवर्क और आक्रामक पंचों से शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। उन्होंने मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

जदुमणि और अभिनाश का जलवा…
भारतीय बॉक्सर जदुमणि (57 किग्रा) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड की रीडशॉ रीस को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं पुरुष वर्ग में अभिनाश जामवाल (65 किग्रा) ने डोमिनिकन गणराज्य के पीटर यनोआ फर्नांडो डी जीसस को 5-0 से मात दी। अभिनाश ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाया और हर राउंड में बढ़त बनाए रखी।

भारतीय दल की उम्मीदें बढ़ीं…
इस जीत के बाद भारतीय बॉक्सिंग टीम की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। चार खिलाड़ियों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से भारत की मेडल की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। निखत जरीन का अनुभव और अन्य युवा बॉक्सरों का आत्मविश्वास टीम इंडिया को आगे भी अच्छे परिणाम दिला सकता है।
