Women’s World Cup 2025: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। यह मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरु होगा। इससे पहले 2:30 बजे टॉस होगा।
दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड…
साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की हार के बाद शानदार वापसी की है। टीम ने न्यूजीलैंड और भारत को हराकर लगातार 2 जीत दर्ज की हैं। और अब बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक जीत की कोशिश करेगी। फिलहाल साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।

वहीं बांग्लादेश की बात करें तो बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर मजबूत शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद टीम को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उसकी कमजोरियां सामने आई हैं।
हेड-टू-हेड: साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी…
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 21 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें 18 बार साउथ अफ्रीका और केवल 3 बार बांग्लादेश को जीत मिली है।
पिछली बार 2022 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, जहां साउथ अफ्रीका ने 32 रनों से जीत हासिल की थी।

साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर फॉर्म में…
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉलवार्ट, मारिजान कैप, ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस और आयाबोंगा खाका शानदार फॉर्म में हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिट्स और लुस ने शानदार पारियां खेलीं, जबकि भारत के खिलाफ वॉलवार्ट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। लोअर ऑर्डर में नादिन डी क्लार्क और खाका ने अहम योगदान देकर भारत के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी।

मौसम अपडेट: 95% बारिश की संभावना…
विशाखापट्टनम में आज मौसम चुनौतीपूर्ण रह सकता है। 13 अक्टूबर को शहर में 95% बारिश की संभावना जताई गई है।
सुबह से ही घने बादल छाए रहेंगे और दोपहर से शाम के बीच तेज बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 26°C रहने का अनुमान है।
संभावित प्लेइंग XI
साउथ अफ्रीका
लौरा वॉलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेके बोश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, तुमी सेखुखुने, आयाबोंगा खाका, नोन्कुलुलेको मलाबा।
बांग्लादेश
रुबिया हैदर, शरमीन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), सोभना मोस्तरी, सुमैया अख्तर, शोरना अख्तर, फहीमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी।
