दिल्ली के मोहन गार्डन में सामने आया घरेलू हिंसा का मामला अब महिला कमांडो की मौत के साथ खत्म हुआ. जिम में इस्तेमाल होने वाले डंबल से सिर पर किए गए हमले के बाद काजल ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आरोपी पति पहले से जेल में है, लेकिन घटना ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को बिना मां के छोड़ दिया है।
फोन पर बात करते समय किया हमला
काजल के भाई निखिल ने बताया कि वह घटना के वक्त बहन से फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान पति अंकुर ने अचानक डंबल से सिर पर कई वार किए. निखिल कुछ प्रतिक्रिया देते, उससे पहले ही कुछ मिनट बाद अंकुर का फोन आया और उसने खुद बताया कि काजल को मार दिया है.
अस्पताल में हारी जिंदगी की जंग
हमले के बाद आरोपी पति ही काजल को अचेत हालत में मोहन गार्डन के तारक अस्पताल लेकर गया। हालत न सुधरने पर 24 जनवरी को उसे नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई दिन चले इलाज के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
पति पहले से है जेल में
यह पहली बार नहीं था जब काजल के साथ मारपीट हुई हो। 22 जनवरी को भी दिल्ली में अंकुर ने उस पर हमला किया था। मोहन गार्डन थाने में हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ और उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अंकुर रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है।
प्रेम विवाह के बाद दहेज का दबाव
काजल की शादी वर्ष 2023 में हरियाणा के गन्नौर निवासी अंकुर से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था और दिल्ली के मोहन गार्डन में रह रहे थे। भाई निखिल का आरोप है कि शादी के बाद भी अंकुर और उसके परिजन दहेज को लेकर काजल को लगातार परेशान कर रहे थे।
डेढ़ साल के मासूम हुआ बेसहारा
काजल और अंकुर का एक डेढ़ साल का बेटा है. मां की मौत और पिता के जेल में होने से बच्चे की देखभाल को लेकर परिवार चिंतित है। सवाल यही है कि इतनी छोटी उम्र में वह किन हालातों में बड़ा होगा.
पुलिस जांच तेज
महिला की मौत की सूचना अस्पताल से सिहानी गेट पुलिस को दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। अब केस से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
