WI vs PAK ODI 2025: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 8, 10 और 12 अगस्त को त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट अकैडमी में खेली जाएगी।
Read More: Asia Cup 2025 Afghanistan Squad: अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, राशिद खान को फिर सौंपी गई जिम्मेदारी…
अल्जारी जोसेफ को मिला वर्कलोड ब्रेक…
टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को इस सीरीज में आराम दिया गया है। इससे पहले उन्हें T20 सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था। टीम मैनजमेंट उनका वर्कलोड मैनेज कर रहा है।
शेफर्ड की वनडे टीम में वापसी…
ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2024 में वनडे खेला था और इंग्लैंड व आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में चयन से बाहर थे।

जेडियाह ब्लेड्स को मिला मौका…
23 वर्षीय लेफ्ट आर्म पेसर जेडियाह ब्लेड्स को अल्जारी जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया गया है। ब्लेड्स ने अब तक 1 वनडे और 4 T20 मैच खेले हैं। उन्हें नई गेंद से स्विंग कराने की क्षमता के कारण चुना गया है।
2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की नजर क्वालिफिकेशन पर…
वेस्टइंडीज फिलहाल वनडे रैंकिंग में 10वें स्थान पर है। टीम के कोच डैरेन सैमी का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ जीतकर टीम जरूरी रैंकिंग अंक बटोरना चाहती है, जिससे वर्ल्ड कप की डायरेक्ट एंट्री मिल सके।
टी-20 में हार, पर वनडे में मजबूत घरेलू रिकॉर्ड…
हाल ही में वेस्टइंडीज को पाकिस्तान से टी-20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वनडे में वेस्टइंडीज का घरेलू रिकॉर्ड बेहतर रहा है — टीम ने पिछली तीन घरेलू वनडे सीरीज जीती हैं।

वेस्टइंडीज की वनडे टीम इस प्रकार है: –
कप्तान: शाई होप
अन्य खिलाड़ी: ज्वेल एंड्रू, जेडियाह ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रॉस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड
