Contents
मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
Weather News: छत्तीसगढ़ मानसून की धमाकेदार एंट्री के बाद बस्तर संभाग में मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, रायपुर समेत बाकी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश भर में बारिश की संभावना है. इस दौरान बस्तर संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के तेज बारिश की संभावना जताई गई है.प्रदेशभर में मानसून एक्टिव हो गया है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो बलरामपुर में 42, पेंड्रा रोड, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़, वाड्रफनगर और कोरबा में 30 मिलीमीटर बारिश हुई है।जशपुर में 15.2, सक्ती में 14.8, बिलासपुर के बेलगहना में 8.2 और बालोद में 7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Weather News: बारिश से लोगों को मिली राहत
बारिस से राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और उमस से राहत मिली। दिनभर बाद बादल छाने और फिर तेज हवा चलने के बाद बारिश होने लगी। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम बदलने से तापमान में भारी गिरावट हुई जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.
Read More- Monsoon Weather: 48 घंटे में दिल्ली पहुंचेगा मानसून, बिहार में बाढ़ का खतरा
Weather News: इन जिलों में झमाझम
मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं, रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा संभाग में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।