Reporter:- सत्येन्द्र सेंगर
पिछोर नवरात्री त्योहार के पश्चात दशहरा का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इसी क्रम मे 12अक्टूबर शनिबार को दोपहर के समय पिछोर थाने में भी पुलिस की जो वर्षों से चली आ रही परंपरा है उसका निर्वहन करते हुए एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा एवं थाना प्रभारी पिछोर जितेंद्र सिंह मावई द्वारा विधि विधान के साथ थाने के शस्त्रों तथा वाहनों का पूजन किया गया, इस दौरान एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष दशहरे पर पुलिस विभाग में शस्त्रों का पूजन किया जाता है यह पुलिस विभाग की वर्षों से चली आ रही परंपरा है जिसका निर्वहन आज मेरे द्वारा थाना पिछोर पर किया गया एवं उसके अलावा एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने समस्त पिछोर के नगर वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुये नगर मे अमन शान्ति से रहने का सन्देश दिया साथ ही पिछोर के सभी लोगों से आने वाले त्योहारों को भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण मनाने की बात कही!कार्यक्रम में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह माबई ,चौकी प्रभारी हिम्मतपुर संजय सिंह लोधी ,उप निरीक्षक बी एल दोहरे एएसआई डीडी शर्मा, एएसआई रामप्रकाश शाक्य एवं थाने का बल मौजूद रहा ।
