Jemimah Rodrigues WBBL 2025: पिछले हफ्ते भारत को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 127 रन की पारी खेलकर टीम को वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही।
ऑस्ट्रेलिया में चल रही विमेंस बिग बैस लीग (WBBL 2025) को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ जेमिमा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गई। और उनकी टीम ब्रिस्बेन हीट को मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड कप की चमक…
जेमिमा ने हाल ही में 2 नवंबर को विमेंस वनडे वर्ल्ड 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने उस फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से रहाकर इतिहास रचा था। सेमीफाइनल में जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रन की पारी खेली थी।
‘मुझे लगा कि उस पारी के ऑस्ट्रेलियन मुझे बॉर्डर पार नहीं करने देंगे।’
🇮🇳 Jemimah Rodrigues jokes that she didn’t think Australia would let her in the country after her incredible #CWC25 semifinal innings 😂
(via @7Cricket) #WBBL11 pic.twitter.com/BfwNZgZquP
— Weber Women’s Big Bash League (@WBBL) November 9, 2025
फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं…
जेमिमा की इस पारी ने उनके फैंस को निराश किया, लेकिन मैदान पर उनकी मौजूदगी से मुकाबले में स्टार वैल्यू जरूर बढ़ी।
ब्रिस्बेन हीट ने अपने ‘X’ हैंडल पर जेमिमा का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे मुस्कुराते हुए कहती नजर आईं –
“मैं यहां ब्रिस्बेन में हूं, क्या आप यकीन कर सकते हैं? आज के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, चलो शुरू करते हैं!”
Jemi! Our World Cup superstar is here! 🩵 @JemiRodrigues | #WBBL11 pic.twitter.com/cA8mIzPo3M
— Brisbane Heat (@HeatBBL) November 9, 2025
क्लार्क और हेनरी की कोशिशें बेअसर….
हीट के लिए नादिन डी क्लार्क (38 गेंदों पर 40) और चिनेल हेनरी (22 गेंदों पर 29) ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन रेनेगेड्स के स्पिनर्स ने मैच पर पकड़ बनाए रखी। टीम की पारी 20 ओवर में 133 रन पर सिमट गई।
रेनेगेड्स की कप्तान जॉर्जिया वेयरहैम (12 रन पर 3 विकेट), एलिस कैप्सी (22 रन पर 3 विकेट) और टेस फ्लिंटॉफ (30 रन पर 3 विकेट) ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया।
बारिश से प्रभावित मुकाबले में रेनेगेड्स की जीत…
बारिश के कारण मैच का लक्ष्य संशोधित कर दिया गया। रेनेगेड्स को 8 ओवर में 66 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 7.3 ओवर में 7 विकेट से आसानी से हासिल कर लिया।
