War 2 Trailer Out: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म “वॉर 2” का ट्रेलर 25 जुलाई यानि की आज रिलीज हो चुका है। इस 2 मिनट 35 सेकेंड के इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स के साथ एक शानदार विजुअल एक्सपीरियंस दिखाया गया है। फिल्म में एक बार फिर ऋतिक “कबीर” के किरदार में नजर आ रहें हैं, वहीं साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का एक अलग रुप ही देखने को मिला वो इस फिल्म में विलेन के रुप में नजर आ रहें हैं।
Read More: War 2 Teaser Release: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर ने मचाया धमाल…
ऋतिक ने शेयर किया ट्रेलर…
एक्टर ने अपने instagram अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि- “तूफान के लिए तैयार हो जाइए, युद्ध अभी शुरू हो रहा है! #War2 का ट्रेलर आ गया है! #War2 हिंदी, तेलुगु और तमिल में 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है! ”

ट्रेलर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर शानदार रिएक्शन सामने आ रहें है। खासकर जूनियर एनटीआर के फैंस ने तो इस मौके को आसमान में सेलिब्रेट किया।
View this post on Instagram
मेलबर्न में ‘वॉर 2’ का स्काई लेवल सेलिब्रेशन…
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में जूनियर एनटीआर के फैंस ने वॉर 2 की ट्रेलर रिलीज पर आसमान में “junior NTR” और “War” नाम के संदेश उड़ाए। वायरल तस्वीरों और वीडियो में दिखर हा है कि फैंस इस मूवी को लेकर कितने उत्साहित है।

फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी…
“वॉर 2” में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार हैं।

यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद निर्देशित वॉर का सीक्वल है। पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक की जोड़ी थी, जबकि अब ऋतिक को नई कहानी और नए किरदारों के साथ फिर से कबीर के रूप में पेश किया गया है।

इस बार कियारा आडवाणी एक्शन मोड में नजर आ रही हैं, हालांकि उनकी स्क्रीन टाइम लिमिटेड है। फिल्म में एक सीन में कबीर अपने पुराने साथी खालिद रहमानी (टाइगर श्रॉफ) को श्रद्धांजलि देते नजर आते हैं, जो वॉर (2019) की याद दिलाता है।


स्पाई थ्रिलर का नया चैप्टर…
अयान मुखर्जी के डारेक्शन में बनी यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म का म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और एक्शन सीन्स अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। इसमें भगवद गीता के श्लोकों का उपयोग कर कहानी को गहराई दी गई है।


कब रिलीज होगी फिल्म?
“वॉर 2” भारत सहित दुनियाभर के सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को रिलीज की जाएगी। यह स्वतंत्रता दिवस वीकेंड को भुनाने का बड़ा मौका होगा और ट्रेलर से ही साफ हो गया है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है।

