Virat Kohli and BCCI Rules: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने BCCI के नए नियम से नाखुश है। उनका मानना है कि जब खिलाड़ी विदेशी दौरों पर मुश्किल दौर से गुजरते हैं तो परिवार उनका सहारा बनता है।
Virat Kohli ने जताई नाराजगी
दरअसल, विराट कोहली ने RCB इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट के दौरान कहा कि परिवारों की मौजदूगी काफी Important होती हैं। उन्हें लगता है कि परिवार जब साथ होता है तो खिलाड़ियों के लिए मदद होती हैं, जो मैदान पर मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं।
Read More: MI vs DC WPL 2025: मुंबई ने फिर जीता WPL, 141 पर सिमटी दिल्ली
उन्होंने आगे कहा कि “खिलाड़ी मैदान से अपने कमरे में लौटकर अकेले नहीं बैठना चाहता। वह नॉर्मल होना चाहता है। इसी तरह से खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी को सही तरह से निभा सकता है।”
कोहली ने कहा कि अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछोगे कि आप क्या चाहते हैं कि आपका परिवार हर समय आपके पास रहे? तो जवाब मिलेगा हां।
Virat Kohli and BCCI Rules: क्या है BCCI का फैमिली नियम?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब Indian Team बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने गई थी, तब उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद BCCI ने सख्त नियम बनाए, जिसमें ये रहा कि प्लेयर्स पूरे टूर के दौरान परिवार के साथ सफर नहीं कर सकेंगे।
ताकि उनके परफॉर्मेंस पर असर न पड़े। 45 दिन से ज्यादा के टूर पर 2 हफ्तों के बाद ही उनका परिवार शामिल हो सकेंगे और 14 दिनों से ज्यादा उनकी फैमिली नहीं रह सकेगी।
Virat Kohli and BCCI Rules: छोटे टूर पर, परिवार एक हफ्ते तक खिलाड़ी के साथ रह सकता हैं। अगर किसी प्लेयर को फैमिली के साथ या अलग जर्नी करनी है तो हेड कोच और सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन से इसकी परमिशन लेनी होगी।
