Vijay Hazare Trophy 2026: 6 जनवरी यानी की आज विजय हजारे ट्रॉफी का छठवा राउंड खेला जा रहा है। इस राउंड में 38 टीमें शामिल है। कुल मिलाकर 19 मुकाबले खेले जाएंगे। साथ ही बता दें इसमें अब शुभमन गिल और श्रेयस की वापसी हो गई है।
बता दें कि, शुभमन गिल गोवा के खिलाफ पंजाब टीम की ओर से खेल रहें हैं, वहीं श्रेयस अय्यर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई टीम की ओर से खेल रहें है। चोट की वजह से अब तक दोनों प्लेयर इन टूर्नामेंट से दूर थे।
Vijay Hazare Trophy 2026: विराट को कोहली नहीं खेल रहें मैच
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में 15 साल बाद वापसी की थी, और वो दिल्ली टीम की ओर से खेलते नजर आएं थे। वहीं रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट दिल्ली की ओर से नहीं खेल रहें हैं। उन्होंने शुरुआत के दो मैचों में ही नजर आएं, जिसमें से पहले मैच में 131 रन बनाए वहीं दूसरे में 77 की पारी खेली।
अब वो 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में नजर आएंगे।
Vijay Hazare Trophy 2026: RO-KO की इस टूर्नामेंट में हुई थी वापसी
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे क्योकि BCCI ने कहा था कि – अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे मैच खेलना है, तो घरेलू टूर्नामेंट में शामिल होना होगा। BCCI ने कहा था कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों से साफ किया था कि अगर वे भारत के लिए खेलना चाहते हैं तो घरेलू क्रिकेट के लिए खेलना होगा
सालो बाद RO-KO की थी वापसी
इस टूर्नामेंट में 7 साल बाद रोहित शर्मा नजर आएंगे। उन्होंन आखिरी मुकाबला विजय हजारे ट्रॉफी में 2018 में खेला था, वहीं विराट कोहली ने आखिरी मुकाबला विजय हजारे ट्रॉफी में 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था। अब 15 साल बाद वो इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे।
दोनों प्लेयर अब सिर्फ ODI में ही खेलते है, दोनों ने T-20 क्रिकेट और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके है।
