लोकसभा जय श्री राम हंगामा: नई दिल्ली। लोकसभा में VB-जी राम जी बिल पर हुई लंबी बहस के दौरान सदन सिर्फ तर्कों का मंच नहीं रहा बल्कि कई ऐसे बयान सामने आए जिन्होंने सियासी तापमान और बढ़ा दिया. किसी ने योजनाओं के नाम गिनाकर कांग्रेस पर हमला बोला तो किसी सांसद का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

लोकसभा जय श्री राम हंगामा: 14 घंटे चली बहस, 50 से ज्यादा सांसदों ने रखी बात
भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी VB-जी राम जी बिल पर बुधवार और गुरुवार को लोकसभा में करीब 14 घंटे तक चर्चा हुई । इस दौरान 50 से ज्यादा सांसदों ने पक्ष और विपक्ष में अपनी दलीलें दीं. बिल से महात्मा गांधी का नाम हटने को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला किया, जिसका जवाब कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंकड़ों के साथ दिया।
लोकसभा जय श्री राम हंगामा: 415 योजनाएं नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार पर सनक में नाम बदलने का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि असल सनक कांग्रेस सरकारों में दिखी थी उन्होंने लोकसभा में एक-एक कर 415 योजनाओं, संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों की सूची गिनाई जो नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर रखे गए हैं।
- राजीव गांधी के नाम पर 25 राज्य योजनाएं
- इंदिरा गांधी के नाम पर 27 योजनाएं
- 55 यूनिवर्सिटी राजीव, इंदिरा और नेहरू के नाम
- खेल ट्रॉफी और टूर्नामेंट 29 से ज्यादा
- सड़कें, इमारतें, स्थान 74
- 51 अवॉर्ड नेहरू परिवार के नाम
- 39 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
- 15 स्कॉलरशिप, 15 नेशनल पार्क
- 5 एयरपोर्ट और बंदरगाह भी इन्हीं नामों पर
बीजेपी सांसद का बयान वायरल
बहस के दौरान उत्तराखंड के नैनीताल उधम सिंह नगर से बीजेपी सांसद अजय भट्ट का बयान चर्चा का केंद्र बन गया। उन्होंने कहा लड़की की शादी न हो रही हो, नौकरी न लग रही हो घर में कलह हो गाय दूध न दे रही हो तो जय श्री राम बोलिए काम निकल जाएगा. यह बयान सामने आते ही विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

