Vastu Shastra Tips: हम जब भी किसी बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी , शादी जैसे फंक्शन में जाने के लिए कई बार बिना सोचे समझे अपने दोस्तो और रिलेटिव के साथ कई सारी अपनी चीजें उनके साथ और उनकी चीजे खुद यूज कर लेते है, लेकिन कुछ चीजे ऐसी हैं, जिसे आपको किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी चाहिए। न अपनी वस्तुएं दें न किसी की वो वस्तुएं लें।
Read More: हनुमान जी को छुपकर चढ़ाएं ये चीजें, मिलेगी प्रभु की कृपा!
Vastu Shastra Tips: आखिर कौन सी वस्तुएं है जो किसी के साथ साझा न करें
अक्सर घर में कोई फक्शन होते है, तो कुछ कॉमन चीजे हम अपने दोस्तों और कजिन के साथ साझा कर लेते है, जैसे – कपड़े, जूते – चप्पल, अंगूठी, घड़ी ये चीजे कभी नहीं शेयर करनी चाहिए क्योकि शास्त्रों में बताया गया है कि इन चीजों को साझा करने से आपके जीवन में दुर्भाग्य और आर्थिक परेशानियां आ सकती है।
Read More-हनुमान जी को छुपकर चढ़ाएं ये चीजें, मिलेगी प्रभु की कृपा!
Vastu Shastra Tips: किस चीज को न करें साझा और क्या होंगे नुकसान?
भूलकर किसी और की घड़ी न पहने
शास्त्रों के अनुसार, अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति की वॉच अपने हाथ में पहनते है, तो इससे आपके भाग्य में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, सेम अगर आप अपनी वॉच किसी को देते है, तो उसके जीवन में चल रही परेशानियां और निगेटिविटी आपके जीवन में भी आ सकती है।
Read More-Offer These Things to Hanumanji: मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंबली को अर्पित करें ये चीजें…
कपड़ो का अदान – प्रदान न करें
कई बार हम पार्टी या शादियों के समय रेंट से लेकर कपड़े पहनते है, और कई बार अपने कपड़े दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ शेयर कर लेते है, लेकिन क्या आपको पता है, ऐसा करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
शास्त्रों के अनुसार, दूसरों को कपड़े देना या दूसरो के कपड़े पहनने से आपके जीवन में दुर्भाग्य आ सकता है। साथ कपड़ो के जरिए दूसरो की ऊर्जा एक -दूसरे को हानि पहुंचा सकती है।
जूते-चप्पल भी न करें शेयर
कभी भी अपने चप्पल- जूते, सैंडल किसी के साथ शेयर न करें, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार , ऐसा करने से जिसकी चप्पल- सैंडल यूज करते है, या जो हमारे फुट वियर यूज करते है, तो ऐसे में अगर उन पर शनि का प्रभाव था तो वो आप पर भी प्रभावित हो सकते हैं। उनके ग्रहों का प्रभाव भी आप पर पड़ सकता है।
दूसरों के साथ अपनी अंगूठी न शेयर करें न दूसरो की यूज करें
अगर आप जो अंगूठी हर दिन पहनते हैं, और वो किसी व्यक्ति के साथ साझा करते हैं, या किसी की डेली यूज की जाने वाली अंगूठी आप पहनते हैं तो उससे आप पर ग्रहों का बुरा प्रभाव पड़ सकता है, अगर प्रतिदिन पहनने वाली अंगूठी आपने भी उतारी है तो उसे अच्छे से साफ करने के बाद ही पहने।
