Vaibhu Raghave Passed Away: वैभव कुमार सिंह राघव उर्फ विभु राघव का निधन हो गया। बताया जा रहा है, की वो लंबे समय से कोलन कैंसर से जूझ रहें थे और कैंसर के 4th स्टेज की लंबी लड़ाई के बाद मुंबई में अंतिम सांस ली।
Read More: Preity Zinta MI vs PBKS Qualifier 2: पंजाब की जीत पर खुशी से झूमीं प्रीति जिंटा, वीडियो वायरल…
मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था इलाज…
विभु का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था। बीमारी के अंतिम चरण में उनका इलाज बेहद खर्चीला हो गया था। सिंपल कौल, अदिति मलिक और अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उनके लिए आर्थिक मदद की अपील की थी।
सिंपल कैल ने की थी मदद की अपील..
एक्ट्रेस सिंपल कौल, जो विभु के साथ रेस्तरां व्यवसाय में भी जुड़ी थीं, ने 27 मई को इंस्टाग्राम पर लिखा –
“विभु हमारे परिवार की तरह हैं। वो पिछले दो हफ्तों से अस्पताल में थे और कैंसर से बहादुरी से लड़ रहे थे। अब हमारे पास फंड नहीं बचे हैं, कृपया मदद करें और उनके लिए प्रार्थना करें।”
View this post on Instagram
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे थे विभु राघव…
विभु राघव ने टीवी शो ‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘सावधान इंडिया’, ‘सुव्रीन गुग्गल’ और ‘रिदम’ जैसे धारावाहिकों में काम किया था। ‘निशा और उसके कजिन्स’ से उन्हें खास लोकप्रियता मिली थी। उनका असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया के जरिए फैंस के देते थे हेल्थ अपडेट..
विभु को साल 2022 में कोलन कैंसर का पता चला था। इसके बाद से वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स, खासकर इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को हेल्थ अपडेट देते रहते थे। उन्होंने कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और सकारात्मकता बनाए रखने का संदेश दिया। उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 12 अप्रैल को थी, जिसमें उन्होंने लिखा था – “एक दिन में एक दिन”, जो उनकी जुझारू सोच को दर्शाता है।
View this post on Instagram
सहकर्मी और दोस्तों ने जताया दुख…
विभु राघव के निधन पर इंडस्ट्री से जुड़े कई दोस्तों और सहकर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
करणवीर मेहरा ने दी श्रद्धांजलि…


सिंपल कौल ने पोस्ट कर वैभव के निधन की जानकारी देते हुए श्रंद्धांजलि दी…
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि- “भारी मन से हम अपने प्रियजनों को सूचित करना चाहते हैं कि हमारे प्रिय मित्र विभु @vibhuzinsta आज हमें छोड़कर चले गए 🙏 कृपया उनके आगे के सफर के लिए प्रार्थना करें। प्यार और प्रकाश!
ओम नमः शिवाय 🙏।”
View this post on Instagram
उन्होंने इंस्टाग्राम की स्टोरी में लिखा कि- “तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरे प्यारे दोस्त विभु. प्यार, रोशनी और खुशियां मिलें।”

अभिनेत्री अदिति मलिक ने इमोशनल पोस्ट में लिखा –
“वह अब हमारे इस संसार से परे, एक नई दुनिया में विचरण कर रहे हैं, जहां कोई दर्द नहीं है, सिर्फ रोशनी और सुकून है। वो हम सबके लिए एक प्रेरणा थे। उनकी यात्रा अब भी जारी है… इस दुनिया से दूसरी दुनिया तक.. जय गुरुजी विभु।”
View this post on Instagram
