महिला ने दर्ज कराई शिकायत
Vadgaon police theft case:खबर गुजरात के बनासकांठा जिले से है जहां वडगांव निवासी मनीषा बेन दुर्गाशंकर राठी ने 9 मई 2025 को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर से सोने के ज़ेवरात चुरा लिए हैं। चोरी की कुल कीमत 14 लाख रूपए के करीब बताई गई।

पुलिस ने तुरंत शुरू की जांच
शिकायत मिलते ही वडगांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी। दाता डिवीजन के पुलिस अधीक्षक श्री सुमन नाला के मार्गदर्शन में जांच को तेज़ी से अंजाम दिया गया।
तकनीकी विश्लेषण से मिला सुराग
ह्यूमन रिसोर्स व तकनीकी विश्लेषण के जरिए पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान लाल सिंह उर्फ एपी प्रताप सिंह सोलंकी (राजपूत) के रूप में हुई है, जो वडगांव का ही निवासी है।
read more: भारत ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया मजबूर, CM धामी ने जताया सेना का आभार
पूरा माल किया गया बरामद

Vadgaon police theft case:आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पूरा चोरी का माल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सुमन नाला ने बताया कि इस तरह की वारदातों पर नज़र रखने के लिए पुलिस की टीमें सतर्क हैं और त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
read more: मप्र के बैतूल में मानवता शर्मसार,सड़क पर तड़पते बुजुर्ग को ठेले पर ले जाना पड़ा अस्पताल
बनासकांठा संवाददाता, मोहन भाटिया
