हाईवे पर कार टकराने से कई घायल, अस्पताल में भर्ती कराया
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है। जिससे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे से पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
#WATCH | Hapur, UP: Several vehicles collide due to dense fog on the Delhi-Lucknow Highway near the Bahadurgarh station area.
— ANI (@ANI) January 10, 2025
Source: Hapur Police pic.twitter.com/kNWKvTCTZD
हादसा कोहरे के कारण हुआ
हापुड़ के बाबूगढ़ पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय गुप्ता ने कहा, “सिमरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर कोहरे के कारण एनएच 9 पर लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सड़क पर आज सुबह लगभग 7:30 बजे पांच वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसमें दो लोग घायल हो गए
इंस्पेक्टर विजय गुप्ता के अनुसार, “मुरादाबाद से दिल्ली जा रहे इकबाल के वाहन ने एक अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी। जिससे कार में उनके बेटे इमरान और पत्नी हिना घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
