Urvashi’s Unique Bag Cannes 2025: 78वे कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 13 मई को हुआ जो कि 24 मई तक चलेगा। जहां दुनियाभर की हस्तियां अपने ग्लैमर से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रही हैं, वहीं बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कांस में हर दिन खुद को एक नया लुक दिया और किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहीं। अब एक बार फिर उर्वशी ने अपने यूनिक फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका ब्रा शेप वाला गोल्डन हैंडबैग चर्चा का विषय बन गया है।
Read More: Urvashi Look Cannes 2025: उर्वशी का लुक देख फैंस के उड़े होश! वीडियो हुआ वायरल…
उर्वशी का यूनिक बैग बना चर्चा का विषय…
उर्वशी रौतेला ने अपने तीसरे रेड कार्पेट लुक में जो हैंडबैग कैरी किया, उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और सभी उनके फैशन सेंस को देखकर हैरान रह गए। यह बैग जूडिथ लीबर कॉउचर का डिजाइन किया हुआ “ब्रा नेकलेस बैग” है, जिसमें ब्रा शेप के साथ एक खूबसूरत नेकलेस अटैच किया गया है।

इसकी कीमत लगभग 5.32 लाख रुपये बताई जा रही है।इससे पहले, उन्होंने जो तोते वाला क्रिस्टल क्लच कैरी किया था, उसकी कीमत करीब 4.6 लाख रुपये थी और फैशन पेज डाइट सब्या ने भी उसकी फोटो साझा की थी।
हर दिन नया लुक, हर बार नया सरप्राइज…
पहले दिन: उनके आउटफिट से ज्यादा चर्चा उनके हरे रंग के तोते वाले बैग और बोल्ड मेकअप की रही।
दूसरे दिन: ड्रेस का एक हिस्सा फटा हुआ नजर आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
तीसरे दिन: गोल्डन ब्रा बैग ने सबका ध्यान खींच लिया और उर्वशी ट्रेंड में आ गईं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…
रेड कार्पेट पर उर्वशी के फोटोशूट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैमरे के सामने पोज दे रही हैं और पीछे मेहमानों की लंबी लाइन नजर आ रही है।
View this post on Instagram
उर्वशी ने भी शेयर की तस्वीरें….
View this post on Instagram
यूजर ने दिए रिएक्शन…
एक यूजर ने लिखा- ‘World’s first woman to wear transparent cloth in cannes’ एक यूजर ने लिखा- ‘The Luxury and the royalty you carry, nobody can do this. I have seen so many girls on the ramp of Cannes but your outfit is so different from others’ एक ने लिखा- “उर्वशी की पीआर टीम वाकई मजबूत है, वह खुद अपनी गॉडफादर हैं।” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, “उर्वशी को डाकू महाराज का आशीर्वाद मिला हुआ है, उन्हें कोई नहीं रोक सकता। इसके अलावा अन्य ने लिखा कि ‘कुछ भी कहो लड़की तो ब्यूटीफूल है। ”

बीते दिन पहनी थी ब्लैक गाउन…
रेड कार्पेट पर फटी ड्रेस में दिखीं थी उर्वशी..
उर्वशी ने कांस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन ‘ओ एजेंटे सीक्रेटो’ की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर नाजा सादे कॉउचर की एक ब्लैक सिल्की सैटिन गाउन पहन रखी थी। जब वह कैमरे के सामने पोज दे रही थीं, जैसे ही उन्होंने फ्लाइंग किस देने के लिए हाथ ऊपर किए, वैसे ही हर किसी का ध्यान उनके कंधे के नीचे तरफ गया, तभी उनकी ड्रेस में आर्मपिट के पास एक छेद नजर आया। पहले तो लोगों को लगा कि ये ड्रेस का डिजाइन हो सकता है, लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि ड्रेस फटी हुई थी।

ड्रेस की डिटेल और स्टाइलिंग..
उनका गाउन क्रू नेकलाइन, डीप स्वीटहार्ट नेक डिटेल, फुल स्लीव्स और प्लीटेड वॉल्यूमिनस स्कर्ट के साथ एक लंबी ट्रेन में था। लुक को उन्होंने ट्विस्टेड हेयर अपडू, पन्ना-कट बालियां, गुलाबी क्लच और कोरल ब्राउन लिपस्टिक के साथ स्टाइल किया था।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो..
अब एक्ट्रेस की यह वीडियो कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स के साथ-साथ फैशन क्रिटिक्स ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि उर्वशी ने भी यह अपनी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की लेकिन उन तस्वीरों को इस तरह से पेश किया गया है, कि उसमें ड्रेस का फटा हुआ भाग दिखाई नहीं दे रहा है।
Urvashi Rautela :- First Indian to have a torn dress at Cannes? pic.twitter.com/ZqePMasB4K
— raman (@Dhuandhaar) May 18, 2025
यूजर्स ने इस तरह दिए थे रिएक्शन..
यूजर ने किया था ट्रोल…
एक यूजर ने स्टोरी में वीडियो शेयर कर व्यंग्यात्मक अंदाज में लिखा कि- ‘देखो, मेहनत की इज्जत होनी चाहिए। बिचारी, मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है।, एक यूजर ने पूछा, ‘क्या वहां वाकई छेद है?’ वहीं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- ‘कान्स में फटी ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय?’, एक ने लिखा कि- ‘आखिर ये क्या कर के मांनेगी, अब तो ये फटे कपड़े भी पहनने लगी।’ वहीं एक ने लिखा- ‘छेद है और ये छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रहीं, ये उल्टा फ्लॉन्ट कर रही हैं, गजब कॉन्फिडेंस है।’
उर्वशी ने फटी ड्रेस के पीछे का खोला राज..
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उर्वशी ने ड्रेस फटने का कारण बताया और कारण ऐसा जो दिल जीत ले उन्होंने कहा कि- ‘जैसे ही मैं इवेंट की ओर बढ़ रही थी, मेरी कार अचानक रुक गई। 70 साल की बुजुर्ग महिला रास्ते में आ गई। उन्हें बचाने के लिए मेरे ड्राइवर ने तुरंत कार रोक दी, जिससे मुझे धक्का लगा और मैं आगे की तरफ खिसक गई। और उस समय उनका गाउन फट गया’

एक्ट्रेस ने कहा कि – मुझे अपनी ड्रेस को लेकर कोई टेंशन नहीं थीं, बल्कि मुझे उस बुजुर्ग महिला की सुरक्षा के लिए आभार महसूस हुआ कि वो सुरक्षित हैं।
उर्वशी का कहना है कि – ‘उनके लिए मैं एक मुस्कान और एक सच्चाई पेश करती हूं। हमारे पहन गए कपड़ों में सुंदरता नहीं होती, बल्कि हमारे चुने गए फैसलों में होती है। ‘
