गांधीजी की तपोभूमि अनासक्ति आश्रम में 7 से 9 जून तक होगा आयोजन
संविधान और गांधी विचारों की पुनर्स्थापना का प्रयास
Gandhi Thought Camp Kausani 2025: उत्तराखंड के कौसानी स्थित अनासक्ति आश्रम में 7 से 9 जून 2025 तक गांधी चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय शिविर का उद्देश्य संविधान और गांधी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध युवाओं को संगठित कर, समाज में सकारात्मक और रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देना है।
read more: मेरी पत्नी लव जिहाद का शिकार
सक्रिय नेटवर्क के निर्माण पर ज़ोर
संयोजक, वरिष्ठ पत्रकार और गांधीवादी चिंतक राम दत्त त्रिपाठी ने बताया कि आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है – मूल्यों में विश्वास रखने वालों को जोड़ना और उन्हें एक सक्रिय सामाजिक नेटवर्क से जोड़कर रचनात्मक परिवर्तन की दिशा में बढ़ाना।
शिविर के प्रमुख संवाद विषय
शिविर में गांधी विचारों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, दलित उत्थान और पंचायती राज जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श होगा। साथ ही, हिमालय, नदियों और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दे भी चर्चा के केंद्र में होंगे।
विशिष्ट वक्ता और प्रेरक व्यक्तित्व
शिविर को गुजरात विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रो. सुदर्शन अयंगर, सेवाग्राम स्थित जमनालाल बजाज रिसर्च इंस्टीट्यूट और पद्मश्री राधा भट्ट जैसे प्रतिष्ठित वक्ता संबोधित करेंगे। यह आयोजन उस भूमि पर हो रहा है जहाँ गांधीजी ने ‘अनासक्ति योग’ पर आधारित लेखन किया था।
भावी योजनाओं पर विचार
शिविर में गांधी जयंती (2 अक्टूबर 2025) को वैश्विक स्तर पर मनाने की योजना पर सुझाव लिए जाएंगे। इसके अलावा ‘गंगा से गांधी तक यात्रा’ नामक प्रस्तावित बनारस-से-दिल्ली पदयात्रा पर भी सहयोग और रणनीति पर संवाद होगा।
सादगीपूर्ण व्यवस्था, सीमित प्रवेश
Gandhi Thought Camp Kausani 2025: आश्रम में प्रतिभागियों के लिए सात्विक भोजन, साधारण आवास और संवाद हेतु सभागार की व्यवस्था की गई है। सीमित संसाधनों के चलते प्रवेश भी सीमित रहेगा। इच्छुक लोग समीपवर्ती होटलों में सशुल्क आवास की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
read more: अच्छा काम करने वाले जिलों को मिलेगा पुरस्कार
राम दत्त त्रिपाठी,वरिष्ठ पत्रकार