up police bharti news: लखनऊ में चल रहा एज लिमिट विवाद आखिरकार खत्म होता नजर आ रहा है । योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट देने की घोषणा कर दी है । यह छूट 32,679 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में लागू होगी इस फैसले से उन हजारों युवाओं को फायदा मिलेगा, जो भर्ती प्रक्रिया में देरी के चलते आयु सीमा पार कर चुके थे ।
Read More:- 125 साल बाद लौटा बुद्ध का पवित्र अवशेष, पीएम मोदी बोले-ये हमारी पहचान है….
लंबे समय से उठ रही थी उम्र बढ़ाने की मांग
पुलिस भर्ती में उम्र सीमा को लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से विरोध जता रहे थे । मामला धीरे-धीरे सरकार के लिए दबाव की स्थिति बनता जा रहा था । न सिर्फ सड़क पर, बल्कि सरकार के अंदर से भी आयु सीमा बढ़ाने की मांग उठने लगी थी ।
up police bharti news: विधायकों ने सीएम को लिखा था पत्र
राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, भाजपा विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी, अनिल कुमार त्रिपाठी और दिनेश रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 22 साल से बढ़ाकर 25 साल करने की मांग रखी थी ।
पुराने आश्वासन का भी हुआ जिक्र
विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को उनका पुराना वादा भी याद दिलाया था । उन्होंने लिखा कि 18 नवंबर 2015 को गोरखपुर और 15 दिसंबर 2015 को लखनऊ के जनता दरबार में तीन साल की आयु छूट देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बाद में जारी भर्ती नोटिफिकेशन में इसका उल्लेख नहीं हुआ ।
विपक्ष ने भी सरकार पर साधा था निशाना
इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरा था । उन्होंने कहा था कि भर्ती प्रक्रिया में देरी सरकार की लापरवाही है, जिसकी वजह से कई योग्य अभ्यर्थी उम्र सीमा पार कर गए ।अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल सरकार के इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों में राहत की लहर है । अब वे युवा भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे, जिनकी उम्मीदें पहले टूट चुकी थीं ।
