तहसील परिसर में जाेरदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के जालौन में तहसील परिसर भाकियू व किसान संयुक्त मोर्चा के द्वारा जाेरदार प्रदर्शन किया गया है,आपकाे बता दें की ये प्रदर्शन भाकियू व किसान संयुक्त मोर्चा ने सरकार द्वारा लागू कृषि विपडन राष्ट्रीय नीति के विरोध मे किया है। भाकियू व किसान संयुक्त मोर्चा का कहना है की ये नीतियां किसानाें के लिए गलत हैं।
जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर पहुंचे
आपकाे बता दें की भाकियू व किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर जालौन में भी ये विराेध प्रदर्शन किया गया है,प्रदर्शन जालौन के कोंच तहसील परिसर में किया गया था,भाकियू कार्यकर्ता जुलूस निकाले हुए तहसील परिसर पहुंचे और कृषि विपड़न राष्ट्रीय नीति की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।
बताया जा रहा है की तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाकियू नेताओं से संपर्क करते हुए उन्हें कृषि कानूनों की प्रति न जलाए जाने को लेकर मनाने का हरसंभव प्रयास भी किया जा रहा है, परंतु भाकियू नेता अपने हाईकमान के आह्वान को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी करने में जुटे हुए हैं।
