UP Crime mainpuri police gangrape husband death: आरोपी उसे धमकाता था ताकि वह कोर्ट में गवाही न दे
UP Crime mainpuri police gangrape husband death : यूपी के मैनपुरी में पत्नी के अपहरण और गैंगरेप मामले में गवाह को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों ने कपड़ों के आधार पर मृतक की शिनाख्त की। जिसके बाद मृतका के पिता ने भी आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
कपड़ों से हुई साजिद की पहचान
पूरा मामला मैनपुरी के बिचवां थाना क्षेत्र का है जहां पिछले दिनों एक खेत के बगल में अधजला शव मिला था.
पुलिस ने जब शव की शिनाख्त करने की कोशिश की तो पता चला कि यह 40 वर्षीय साजिद का शव है,
परिजनों ने साजिद के शव की शिनाख्त उसके कपड़ों से की।
उन्होंने आरोप लगाया कि साजिद की पत्नी का अपहरण किया गया,
चार महीने तक बंदी बनाकर रखा गया और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।
साजिद इस मामले में गवाह था।
आरोपी उसे धमकाता था ताकि वह कोर्ट में गवाही न दे।
इस बात पर विश्वास न करने के लिए उसकी हत्या कर दी गई।
Read More:- Shani remedies : शनि की नजर से बचना है तो जरूर करें ये 5 उपाय
जांच जारी, जल्द ही गिरफ्तार होंगे आरोपी
UP Crime mainpuri police gangrape husband death: इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने बताया कि बिछुआ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने की सूचना मिली थी.
इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मौके पर जाकर जांच की।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक शख्स की पहचान साजिद के रूप में हुई है।
वह गाजियाबाद में कार्यरत था।
फिलहाल परिवार से बातचीत चल रही है। मामले की जांच की जा रही है।
जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
