पंकज चौधरी नए अध्यक्ष
नामांकन फॉर्म जमा करने के दौरान डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और अन्य सीनियर नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने की समय-सीमा दोपहर 3 बजे तक थी। इस दौरान मोदी-शाह के करीबी पंकज चौधरी के अलावा किसी ने भी नामांकन दाखिल किया ही नहीं। ऐसे में चौधरी का अध्यक्ष पद पर चुना जाना तय हो गया है।
अब रविवार यानी की 14 दिसंबर को लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पीयूष गोयल नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे।

UP BJP New President Pankaj Chaudhary: कौन-कौन रहा मौजूद?
BJP के घोषित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को नामांकन का दिन तय था। सुबह से ही लखनऊ प्रदेश भाजपा कार्यालय में गहमागहमी का माहौल रहा। दिल्ली में मौजूद पंकज चौधरी सुबह लखनऊ पहुंचे और पार्टी मुख्यालय जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ-साथ BJP के राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े तथा संगठन चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहे।
Read More: UP के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द, खरमास से पहले होगा चुनाव, जानिए किन नामों की चर्चा
पंकज चौधरी पर दांव क्यों?
UP BJP New President Pankaj Chaudhary: पंकज चौधरी महाराजगंज लोकसभा सीट से 7 बार के सांसद हैं और कुर्मी समुदाय से आते हैं, जो OBC वर्ग में एक प्रभावशाली जाति मानी जाती है। उनको अध्यक्ष बनाने के पीछे भाजपा की स्पष्ट राजनीतिक रणनीति देखी जा रही है। BJP, समाजवादी पार्टी के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समीकरण की काट के तौर पर OBC नेतृत्व को आगे बढ़ाकर प्रदेश में अपने सामाजिक आधार को और मजबूत करना चाहती है। भाजपा सत्ता और संगठन के बीच जातीय संतुलन साधने की कोशिश कर रही है।

