
मुख्यमंत्री योगी जी कन्याओं के लिए कर रहे हैं बहुत कुछ
Unnao News:उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज महिला अयोग्य उपाध्यक्ष अर्पणा यादव ने जिला अस्पताल में कन्या सुमंगला योजना के तहत शिशु कन्याओं का जन्मदिवस मनाते हुए केक काटा और लाेगाें काे गिफ्ट बांटे,आपकाे बता दें की अर्पणा यादव ने बाेलते हुए कहा की मुख्यमंत्री योगी जी कन्याओं के लिए बहुत कुछ कर रहे है,अनेकों योजनाओं के माध्यम से कन्याओं को धन दिया जा रहा।

मेरी नजर में गंगा में सबको करना चाहिए स्नान
Unnao News:वहीं अखिलेश यादव के कुम्भ वाले सवाल पर कहा कि मैं तो कुम्भ स्नान करने जाऊंगी अपनी महिला सदस्यों को लेकर अखिलेश जी हरिद्वार गए ये उनकी सोच है मेरी नजर में गंगा में सबको स्नान करना चाहिए, मिल्की के चुनाव पर बाेलते हुए अर्पणा यादव ने कहा की चुनाव में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। सभी लड़ेंगे पर जीत भारतीय जनता पार्टी की ही होगी हमारी पार्टी देवता तुल्य कार्यकर्ताओं के साथ 365 दिन तैयार रहती है ,मिल्की निधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभान बहुत अच्छे है,जनता के बीच बहुत लाेकप्रिय हैे अगर मौका मिला तो चुनाव प्रचार के लिए में भी जाऊंगी, मुझे यकिन है जीत हमारी ही होगी।