Contents
UNKNOWN DISEASE: दूषित पानी से 3 की मौत,80 से भी ज्यादा बीमार
UNKNOWN DISEASE: मध्यप्रदेश के भिंड के फूप में दूषित पानी पीने से 80 से ज्यादा लोग बीमार बीमार हो गये हैं.वही 3 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा मरीजों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.वही मामले की प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जल प्रदाय प्रभारी को संस्पेंड कर दिया है.
Read More: फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर में भारत कतर से हारा
UNKNOWN DISEASE: 21 से ज्यादा मरीज ग्वालियर रेफर
भिंड के फूप कस्बे के वार्ड क्रमांक 6 और 7 में रह रहे लोगों में बच्चे और बूढ़े लोगों को अचानक उल्टी दस्त की समस्या सामने आने के चलते बीते चार दिनों से फूप अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था. जहां उपचार के बाद कुछ लोगों को तो छुट्टी दे दी गई, लेकिन मंगलवार शाम अचानक एक के बाद एक आधा सैकड़ा मरीज उल्टी, दस्त और घबराहट के चलते फूप अस्पताल में भर्ती कराए गए. कुछ मरीज पहले से भर्ती थे. जिनमें से 21 मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए भिंड, ग्वालियर और मुरैना से बुलाई गई एंबुलेंस से ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय रेफर किया गया है.
UNKNOWN DISEASE: गंदा पानी की सप्लाई से फैली बीमारी
UNKNOWN DISEASE: स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद द्वारा सप्लाई किए जा रहे गंदे, बदबूदार और दूषित पानी से यह बीमारी फैल रही है. कस्बे में 40 साल पुरानी पाइपलाइन और जलावर्धन योजना के तहत डाली गई नई पाइपलाइन में से किसी एक में दूषित पानी आ रहा है, जिसके चलते कस्बे में महामारी जैसे हालात बने हैं.सभी 15 वार्ड में नगर परिषद की 39 साल पुरानी जर्जर पाइपलाइन और दो साल पहले जलावर्धन योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन से पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन बीते एक सप्ताह से भी ज्यादा दिन से कस्बे के वार्ड 5, 6 और 7 में पुरानी पाइपलाइन से पानी सप्लाई किया जा रहा था। इसी पानी को पीकर तीनों वार्ड में लोग बीमार होने लगे।
UNKNOWN DISEASE: इनकी हुई मौत…
वार्ड 6 निवासी बैजनाथ चौधरी,उम्र 80 साल
वार्ड 7 में मुस्कान, उम्र 17
वार्ड 6 के आशाराम श्रीवास उम्र 75
UNKNOWN DISEASE: जांच के लिए भेजे सैंपल
तीनों वार्ड से पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, अब जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे तीनों वार्ड में दूषित पानी की सप्लाई को लेकर सोमवार शाम को सभी वार्ड पार्षद, डॉक्टर साथ बैठक ली थी।
Watch this: Bhind में रील बनाना पड़ा महंगा