जाने क्या है मामला

Underworld Dawn: अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर छोटा राजन को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. छोटा राजन की सर्जरी के कारण उसे भर्ती कराया गया है. अस्पताल में जिस वार्ड में राजन एडमिट है वहां दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा है.
Underworld Dawn:अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स में भर्ती
अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर छोटा राजन को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. छोटा राजन की सर्जरी के कारण उसे भर्ती कराया गया है. अस्पताल में जिस वार्ड में राजन एडमिट है, वहां दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा है. डॉक्टरों की माने तो यहां उसकी नाक की माइनर सर्जरी की जाएगी.अभी उसका ऑपरेशन नहीं हुआ है, ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की सलाह ली जाएगी. जिसके बाद उसे तिहाड़ ले जाया जाएगा. राजन पर कई मामले दर्ज हैं. छोटा राजन को साल 2001 में होटल व्यवसायी के मर्डर के मामले में उम्र कैद की सजा हुई थी. जिसके बाद से ही वो तिहाड़ जेल में बंद है.
Underworld Dawn:इंडोनेशिया से हुआ था गिरफ्तार
छोटा राजन को सब लोग इसी नाम से जानते हैं. जबकि उसका असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है. राजन को साल 2015 में में इंडोनेशियाई पुलिस ने बाली से भारत प्रत्यर्पित किए जाने से पहले गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले गैंगस्टर ने लगभग तीन दशक तक फरार था. राजन एक समय पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ था.
