Contents
महाकाल का 11 मटकियों से जल प्रवाह,इस्कॉन में AC, सांदीपनि में दही, छाछ का भोग
Ujjain: देश में इस आसमान से आग बरस रही है.वही मध्य प्रदेश में इन दिनों सूरज के तेवर काफी तीखे नजर आ रहे है। उज्जैन में पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया तो तो लोग गर्मी से बेहाल हो गए। गर्मी से बचने के लिए लोग जतन कर रहे है तो वही अब भगवान को भी गर्मी से राहत देने के लिए AC पंखे कूलर के साथ चन्दन के लेप का सहारा लिया जा रहा है।
Ujjain:महाकाल को 11 मटकियों से जल प्रवाह
बात अगर महाकाल की नगरी उज्जैन की करे तो महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल को शीतलता प्रदान करने के लिए मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग पर मिट्टी के 11 कलश बांधे गए है जिनसे रोजाना जल प्रवाह कर भगवान महाकाल को शीतलता प्रदान की जा रही है। वैशाख कृष्ण प्रतिपदा से यह मटकियां लगाई जाती है, जो ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा तक करीब दो माह बंधी रहेगी। मान्यता है कि भगवान महाकाल इससे तृप्त होकर राष्ट्र व प्रजा के कल्याण के लिए सुख-समृद्धि प्रदान करते है।
Read More- RCB vs RR: विराट या संजु किसका होगा पलड़ा भारी, फिर टुट जाएगा विराट का सपना?
Ujjain:इस्कॉन में लगा AC
इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण, राधा , बलराम ,जग्गनाथ को भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए ख़ास इंतजाम किए गए है,इस्कॉन मंदिर के पंडित राघव दास ने कहा की जिस तरह आम इंसान को गर्मी और ठंड का अहसास होता है, उसी तरह भगवान का भी इन महीनो ख़ासा ध्यान रखा जाता है। इसलिए मंदिर में एसी लगाया गया है साथ ही भगवान को शीतलता प्रदान करने के लिए चन्दन का लेप लगाया गया है. आगामी 21 दिन तक इस्कॉन मंदिर में भगवान को 20 किलो चंदन का लेप लगाया जाएगा.जिससे उन्हे शीतलता मिले.
Read More- Mi Vs Srh 2024: हार्दिक-रोहित के बिच सुलझा मामला? रोहित ने थपथपाई हार्दिक की पीठ
Ujjain:सांदीपनि आश्राम में दही छांछ श्रीखंड का भोग
भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम भगवान श्री कृष्ण बलराम सुदामा और गुरु सांदीपनि को दही छांछ श्रीखंड तरबूज आम का भोग लगाया जा रहा है। साथ ही भगवान को रोजाना चन्दन का लेप लगाकर शीतलता प्रदान की जा रही है।
Ujjain: नवतपा से पहले बढ़ी गर्मी
मध्यप्रदेश में नवतपा से पहले गर्मी अपने पूरे सवाब पर है.उज्जैन में इस बार गर्मी के मौसम में सूरज ने रौद्र रूप दिखा दिया है। पिछले तीन दिन में पर 44 डिग्री सेल्सियस पर रहा। वही अधिक टेंप्रेचर ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। दोपहर के समय सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है.जिसको देखते हुए प्रशासन ने एडवायजरी जारी कर लोगों से गर्मी और लू से बचाव करने की नसीहत दी है.