RCB vs RR: विराट या संजु किसका होगा पलड़ा भारी, फिर टुट जाएगा विराट का सपना?

Spread the love

RCB vs RR: IPL 2024 का एलिमिनेटर मैच आज 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी, जहां उसका सामना होगा सनराइजर्स हैदराबाद से। लेकिन हारन वाले टीम को वापस घर जाना होगा। 

9वीं बार प्लेऑफ का मुकाबला

RCB vs RR: RCB एक भी बार IPL की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लेकिन 9 बार प्लेऑफ खेल चुकी है, लेकिन एक भी बार नहीं जीत पाई। इसीलिए RCB पूरी जी जान लगा देगी, क्वालीफायर – 2 में अपनी जगह पक्की कर ले। 15वां सीजन खेल रही राजस्थान रॉयल्स छठी बार प्लेऑफ खेल रही है। यानी प्लेऑफ में पहुंचने के मामले में विराट कोहली की टीम का पलड़ा संजू सैमसन की टीम पर भारी है।

RCB vs RR: राजस्थान को किसका डर ?

IPL 2024 में फॉर्म की बात करें तो RCB अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे रही है। लगातार 6 मैच जीतकर RCB प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन राजस्थान लगातार 4 मैच हारी, और एक मैच को बारिश ने धो दिया। RR को डर है कि अगर उन्होंने एक भी गलती की तो ट्रॉफी हाथ से निकल जाएगी।

RCB फॉर्म में 

RCB vs RR: RCB इन दिनों अच्छी फॉर्म में है। टीम के ज्यादातर बैटर कमाल खेल रहे है। विराट कोहली तो शुरुआत से ही फॉर्म में है। ओपनर फाफ डू प्लेसी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं तो  रजत पाटीदार मिडिलऑर्डर संभाल रहे हैं, और कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक भी फॉर्म में हैं।

Read More: Porsche Pune Accident: पुणे हादसे पर बोले राहुल- ट्रक-बस ड्राइवर से निबंध नहीं लिखवाते?

नहीं खेलेंगे बटलर 

RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स को जॉस बटलर की कमी खलेगी। इंग्लैंड के जॉस बटलर IPL बीच में छोड़कर इंग्लेंड लौट चुके है। क्योंकि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं इधर बटलर की गैरमौजूदगी में कप्तान संजू सैमसन पर दबाव बढ़ गया है। साथ ही यशस्वी जयसवाल से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई है। 

बारिश हुई तो RCB को होगा नुकसान

IPL 2024 में बारिश कई मैच धो चुकी है। ऐसे में अगर एलिमिनेटर मैच में भी बारिश आती है तो नुकसान RCB की टीम को हो सकता है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में अगर मैच में बारिश होती है, तो कम से कम 5-5 ओवर का मैच करवाने की कोशिश की जाएगी या फिर सुपर ओवर से भी नतीजा निकाला जा सकता है। लेकिन मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो प्वॉइंट्स टेबल के पर जो टॉप पर होगा वो बिना खेले मैच जीत जाएगा। मतलब RCB का सपना फिर टुट जाएगा। 

RCB vs RR: दोनों टीमों का स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 08 सितम्बर 2024! ganesh chaturthi bhog prasad : सातों दिन लगाये ये भोग, बाप्पा हो जायेंगे प्रसन्न ! Today’s Horoscope : आज का राशिफल 07 सितम्बर 2024 ! Lord Ganesha Favourite : ये चीज़े अर्पित करने से बप्पा होते है प्रसन्न ! Ganesh Chaturthi 2024 : इस मुहूर्त में करें मूर्ति की स्थापना !