Ujjain:बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में 1 जून से भस्म आरती बुकिंग की व्यवस्था बदल दी गई है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद भस्म आरती के लिए 9153 श्रद्धालुओं की रिक्वेस्ट स्वीकृत की गई है। उज्जैन आने वाले श्रद्धालु पहले से भस्म आरती प्लान कर सकेंगे।
Contents
Ujjain: पहले आओ पहले पाओ
नए नियमों के मुताबिक अब महाकालेश्वर मंदिर में पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था लागू हो गई है। महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए 9153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती की रिक्वेस्ट मंजूर की गई हैं।इसके साथ ही अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह की बुकिंग भी ओपन रहेगी।
Ujjain:अब पहले से कर सकते है प्लान
नई व्यवस्था के मुताबिक अब श्रद्धालु पहले से ही अपनी भस्म आरती प्लान कर सकेंगे। जिसमें हर माह की एक तारीख को अगले माह की भस्म आरती की बुकिंग जारी कर दी जाएगी। जैसे कि 1 जून को अगले जुलाई माह की बुकिंग जारी की गई है। साथ ही उसके आगामी 3 माह के लिए भस्म आरती की बुकिंग ओपन रहेगी। श्रद्धालुओं को भस्म आरती बुकिंग की जानकारी मोबाइल नंबर पर भेजी जायेगी।
Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
Ujjain:24 घंटे के अंदर जमा करनी होगी फीस
श्रद्धालुओं को 24 घंटे के अंदर निर्धारित फीस जमा कर अपने पास जनरेट करने होंगे। 24 घंटे के अंदर पास नहीं जनरेट करने पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट ऑटोमेटिक कैंसल कर दी जाएगी। वेटिंग लिस्ट की मैरिट के आधार पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट स्वीकार की जाएगी।
Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात
Ujjain:ऐसे करें बुकिंग
श्रद्धालु अपनी भस्म आरती की बुकिंग के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट ww.shrimahakaleshwar.com पर जाकर भस्म आरती के एडवांस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए अपनी भस्म आरती बुक कर सकते हैं। इस तारीख को बंद हो जाएगी पुरानी व्यवस्था भस्म आरती की बुकिंग की पुरानी व्यवस्था 15 जून तक पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। बता दे कि पहले पोर्टल खोलते ही 10 से 15 मिनट के अंदर में भस्म आरती बुकिंग फूल हो जाती थी। जिससे श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होती थी। नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु अब अपनी भस्म आरती प्लान कर सकेंगे।