udit gayaki murder case: भोपाल पुलिस ने बालाघाट डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी मर्डर केस में दो आरोपी कांस्टेबल – संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने उदित को सड़क पर डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
udit gayaki murder case: पीटने वाले दोनों कांस्टेबल गिरफ्तार
बालाघाट डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी मर्डर केस में भोपाल पुलिस ने उन दो कांस्टेबलों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने उदित गायकी की डंडे पीट-पीटकर बर्बरता से हत्या की थी. डीएसपी जोन-2 ने बताया दोनों आरक्षकों की आज विशेष अनुरोध पर कोर्ट में पेशी होगी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला हत्या का राज
गिरफ्तार दोनों कांस्टेबल पर आरोप है कि उन्होंने डीएसपी के साले उदित गायकी को डंडे से पीट-पीटकर कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि बर्बर तरीके से की गई मारपीट में उदित के पैनक्रियाज में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हुई. बालाघाट डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी मर्डर केस में भोपाल पुलिस ने उन दो कांस्टेबलों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने उदित गायकी की डंडे पीट-पीटकर बर्बरता से हत्या की थी. डीएसपी जोन-2 ने बताया दोनों आरक्षकों की आज विशेष अनुरोध पर कोर्ट में पेशी होगी.
Read More:- Self-love: क्या आप भी दूसरों को खुश करते-करते खुद को भूल चुके हैं?
CCTV ने कैद हुई थी पुलिस की बर्बरता
राजधानी भोपाल में पिपलानी थाना क्षेत्र के सी-सेक्टर इंद्रपुरी का है, जहां गुरुवार-शुक्रवार की रात उदित गायकी के साथ बीच सड़क पर दोनों कांस्टेबल द्वारा जमकर मारपीट की गई थी, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो से पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया वरना रात के अंधेरे में सब कुछ गुम हो जाता.
udit gayaki murder case: केस रफा-दफा करने के मांगे 10 हजार रुपए
बालाघाट डीएसपी चेतन अडलक के साले उदित गायकी के दोस्तों ने बताया कि पार्टी करने के दौरान पकड़ने पर पुलिसकर्मियों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 10 हजार रुपए मांगे थे और रुपए नहीं देने पर उन्होंने उदित की शर्ट उतरवाया और डंडे से उसे बुरी तरह मारा, जिससे घायल उदित गायकी की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई.
udit gayaki murder case: उदित के परिजनों ने थाने का किया घेराव
गौरतलब है उदित गायकी की मौत के बाद परिजनों और दोस्तों ने शुक्रवार सुबह पिपलानी धाने का घेराव किया औऱ आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खूब हंगामा मचाया, जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने उदित को पीटने वाले दोनों कॉन्स्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया था.
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
