मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता का किया ऐलान
Damoh Breaking: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बरोदा कला गांव में एक मजदूर परिवार की झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई है। इस हादसे पर प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया।
सीएम ने X कर जताया दुख:
Damoh Breaking: मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा एक मजदूर परिवार की झोपड़ी में आग लगने की वजह से दो मासूम बच्चियों की असमय मृत्यु और एक बच्ची के गंभीर रूप से जलने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।
मृतक बच्चियों के परिवार को चार-चार लाख का मुआवजा
Damoh Breaking: साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा मृतक बच्चियों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और गंभीर रूप से घायल बच्ची के लिए भी नियमानुसार मदद दी जाएगी।
घटना की पूरी जानकारी
यह घटना दमोह जिले के हटा ब्लॉक स्थित बरोदा गांव की है जहां एक खेत में बनी झोपड़ी में आग लग गई। इस समय आदिवासी मजदूर परिवार की तीन बेटियां 3 साल की कीर्ति, 4 साल की जान्हवी, और 5 महीने की हीर—झोपड़ी में सो रही थीं। अचानक आग की लपटें उठने पर माता-पिता उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था। परिणामस्वरूप, तीनों बच्चियां बुरी तरह जल गईं।
तीसरी बच्ची की हालत गंभीर
Damoh Breaking: परिवार ने तत्काल बच्चियों को हटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें दमोह रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान 4 साल की जान्हवी और 5 महीने की हीर ने दम तोड़ दिया जबकि तीसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
Damoh Breaking: यह परिवार सागर जिले का रहने वाला है और दमोह में मजदूरी करता था।