Contents
कहा-मोदी शाह को बनाएंगे पीएम,योगी नहीं होंगे अगले मुख्यमंत्री
Trending News: तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहली चुनावी सभा में बीजेपी पर जमकर हमला किया।केजरीवाल का भाषण की शरुआत हनुमान से हुई और पीएम,शाह,योगी और गठबंधन से होते हुए श्रीराम पर खत्म हुई.
अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव के दो महीने बाद वह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे। पीएम मोदी सिर्फ दूसरी पार्टियों के ही नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं का राजनीतिक करियर खत्म कर रहे हैं जिससे की उनको कोई चुनौती न दे सके.और वो बीजेपी के कई नेताओं का करियर खत्म कर इसकी शुरुआत कर चुके है.
Trending News: ‘वन नेशन वन नेता’ मिशन पर काम कर रहे पीएम
Trending News: आगे केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के टारगेट पर केवल विपक्षी नेता ही नहीं अपनी पार्टी के नेता भी हैं जिन्हे वो जेल में डालेगी।पीएम मोदी ‘वन नेशन-वन लीडर’ मिशन पर काम कर रहे हैं। वह जल्द ही उत्तर प्रदेश के सीए योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक करियर भी खत्म कर देंगे। आडवाणी, मुरली जोशी, शिवराज चौहान, वसुंधरा राजे, खट्टर, रमन सिंह की राजनीति खत्म हो गई है, अगले नंबर पर यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ हैं।
Read More- Rishabh Pant: पंत पर लगा बैन! नहीं खेल सकेंगे मैच, DC पर लगा 12 लाख का जुर्माना
Trending News: पीएम शाह को सौंपेगे गद्दी-केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे।ऐसे में लालकृष्ण आडवाणी की तरह बीजेपी नरेंद्र मोदी को भी रिटायर करेगी। अगर बीजेपी ये चुनाव जीती तो मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे।
Read More- उत्तर प्रदेश का सनकी किलर: सनकी युवक की सनक से परिवार हुआ खत्म: 5 कत्ल के बाद युवक ने की खुदकुशी
Trending News: केजरीवाल के दावे पर शाह का पलटवार
इधर केजरीवाल के दावे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पलटवार कर कहा- मैं केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडी अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं, इसपर आपको इतना खुश होने की जरुरत नहीं है.क्योकि भाजपा के संविधान में ये कहीं नहीं लिखा है कि पीएम मोदी जी ही ये टर्म पूरी करेंगे। बीजेपी में कोई कंफ्यूजन नहीं है. नरेंद्र मोदी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे।
Trending News: सीएम केजरीवाल के भाषण की बड़ी बातें
* आप को कुचलने के लिए पीएम ने कोई कसर नहीं छोड़ी. एक साथ पार्टी के 4 दिग्गज नेताओं और मुझे जेल भेज दिया। उन्होंने सोचा पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन आम आदमी पार्टी एक सोच है, जितना खत्म करने की सोचते हैं, उतना बढ़ती है।
* पीएम मोदी देश के सबसे बड़े घोटालेबाजो को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। जिसने 70 करोड़ का घोटाला किया उसे ही मंत्री, डिप्टी सीएम बनाते हैं।
*मोदी जी वन नेशन-वन लीडर के जरिए देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। जितने विपक्ष के नेता हैं, उन्हें जेल भेजेंगे। जितने बीजेपी के नेता हैं, उनका राजनीतिक करियर खत्म कर देंगे.
* लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर केजरीवाल ने कहा- कि 4 जून के बाद मोदी सरकार नहीं बन रही है। इनकी सीट सभी जगह कम हो रही हैं। केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।