
Bollywood News: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में पिछले महीने 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी। सलमान खान के घर पर हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ली थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सलमान खान के घर फायरिंग को लेकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का बयान आया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Bollywood News: एक्स ने किया सपोर्ट
इस मामले में सोमी अली ने सलमान खान का सपोर्ट किया है और विश्नोई समाज से उन्हें माफ करने कि लिए गुजारिश की है। सुपरस्टार एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग होने के बाद। उनके चाहने वाले परेशान हो गए थे और रिएक्शंस दे रहे थे। लेकिन अब सोमी अली ने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के घर पर फायरिंग को लेकर बड़ी बात की है।
Read More- Rishabh Pant: पंत पर लगा बैन! नहीं खेल सकेंगे मैच, DC पर लगा 12 लाख का जुर्माना

Bollywood News: सोमी अली का बयान
इसको लेकर सोमी अली ने अपने बयान में कहा, ‘सलमान खान के साथ जो हो रहा है, वैसा किसी दुश्मन के साथ भी ना हो। मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। चाहे कुछ भी हुआ हो, जो बीत गया उसे बीत जाने देना चाहिए।इसके आगे उन्होंने कहा मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा किसी के साथ हो, चाहे वो सलमान हों, शाहरुख हों या मेरा पड़ोसी हो।
Bollywood News: मैं कभी नहीं चाहूंगी- सोमी
इसके बाद उन्होंने आगे कहा की मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े। जब मुझे और मेरी मां को इस घटना के बारे में पता चला तो हम दोनों हैरान हो गए। हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें कोई नुकसान ना हो और ना ही उनके परिवार को अनहोनी का सामना करना पड़े।
Bollywood News: कानून तोड़ने का अधिकार नहीं
फिर सोमी ने कहा, ‘हम सभी गलतियां करते हैं। जब तक हम हैं तो गलतियां करेंगे ही। लेकिन अगर आप किसी को मारने की कोशिश कर रहे हैं या उस पर गोलियां चला रहे हैं तो आप अपनी लिमिट्स क्रॉस कर रहे हैं। मेरा मानना ये है की किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है। मैं हटिंग को सपोर्ट नहीं करती हूं।
Bollywood News: सलमान काफी छोटे थे
सलमान से जिस बात का बदला लिया जा रहा है वो घटना बहुत साल पहले की है। साल 1998 में सलमान काफी छोटे थे। मैं विश्नोई समाज के लोगों से विनती करती हूं कि वो इसे भूल जाएं और इन सब मामलो से आगे बढ़े। अगर सलमान ने कोई गलती की है तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं। उन्हें प्लीज माफ कर दीजिए। अगर किसी को न्याय चाहिए तो उसे कोर्ट में जाना चाहिए। किसी की जान लेना सही नहीं है। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा की सलमान खान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आ जाएगा।