topper reward scheme madhya pradesh 2025: टॉपर्स के खाते में 25 हजार की राशि ट्रांसफर
topper reward scheme madhya pradesh 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश के टॉपर्स छात्रों के खातों में 25-25 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इस योजना के तहत कुल 94,234 विद्यार्थियों को 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपए की राशि दी गई। सीएम ने आगे से नकद राशि की जगह लैपटॉप देने की बात कही।
छात्रों को राजनीति में आने की सलाह
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि देश को किसान, जवान और नेता सभी की जरूरत है। उन्होंने छात्रों से राजनीति में आने की अपील करते हुए कहा कि आप में से कोई प्रधानमंत्री भी बन सकता है। पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा बोलना भी आना चाहिए।
नेताओं की कमी पर जताई चिंता
सीएम ने बताया कि जब उन्होंने बच्चों से पूछा कि वे क्या बनना चाहते हैं, तो किसी ने नेता बनने की बात नहीं कही। उन्होंने कहा, “देश को सुभाष चंद्र बोस जैसे नेता भी चाहिए। आज चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है, तो आप क्यों नहीं?
बेटियों और सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन शानदार
सीएम ने बताया कि इस योजना में बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या अधिक रही। साथ ही, 52% छात्र सरकारी स्कूलों से और 48% प्राइवेट स्कूलों से थे। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को कम आंकना गलत है, क्योंकि मोदी जी भी सरकारी स्कूल से ही निकले हैं।
मेडिकल पढ़ाई के लिए 80 लाख की सहायता योजना
Topper Reward Scheme MP: डॉ. यादव ने बताया कि सरकार डॉक्टरी पढ़ाई के लिए छात्रों को 80-80 लाख रुपए की सहायता देने के लिए तैयार है। यदि कोई छात्र सुदूर अंचलों में पांच साल सेवा करता है तो यह राशि भी वापस नहीं ली जाएगी। सरकार हर क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रही है।
Watch Now :- भोपाल से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है..
Read More :- Pitra Dosh Nivaran in Sawan 2025: सावन में करें ये उपाय, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा!
