Reporter- स्वनेश कुमार
श्रद्धालुओ कि माने तो यह मूर्ति बुन्देलखण्ड में एक अदभुत बजरंग बाली कि मुरी है जो सिद्धपीठो में गिनी जाती है यहा दिल से मांगी हुयी हर मुराद पूरी होती है। हलकी अब इस मंदिर का नया निर्माण किया जा रहा है पर पाताली बजरंगवली कि मूर्ति को उसी स्थान में गहराई में स्थित एक गढ्ढे में ही रखा गया है। और बाबा के श्रद्धालु खुद में खुद दूर दूर से आ कर मंदिर निर्माण कि पहल कर रहे है !
इटरा के पाताली बजरंगबली के स्थान पर आज से वार्षिक मेला शरू हो रहा है इसमें दूर दूर के हजारों श्रधालुओं की भीड़ दर्शनों के लिए जुटती है I 2000 साल पहले धरती के भीतर अनन्त गहराई में स्थित इस मूर्ति का एक पांव अभी भी पाताल में स्थित है , बजरंगबली की यह दुर्लभ अलौकिक मूर्ति जो हर वर्ष थोडी थोडी बढती रहती है हमीरपुर जिले में चंद्रपुरवा के जंगल में स्थित है I इस मंदिर और मेले में लगने वाली भीड़ देखकर इस स्थान के महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है.