शेयर बाजाऱ आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 18 नवंबर को भी फिर गिरावट के साथ बंद हुआ आज बाजाऱ
sensex मे 241 points की गिरावट और nifty मे 78 points की गिरावट के साथ बंद हुआ I आज sensex के 30
शेयर्स मे से सिर्फ 14 मे तेजी और 16 मे गिरावट देखी गई वहीं nifty 50 मे से सिर्फ 21 शेयर्स मे बढ़त और 29 मे
गिरावट देखी गई I
सबसे ज़्यादा बढ़त Hindalco, Vedanta, Tata स्टील और Waree Energies के शेयर्स मे सबसे
ज़्यादा तेजी देखी गई I वहीं Adani Power, TCS, BPCL, Infosys और Gujarat Gas के शेयर्स मे सबसे ज़्यादा गिरावट
देखी गई I
आज सोने और चांदी दोनों के दामों मे बढ़त देखी गई I जहाँ 24K 10 ग्राम सोने के भाव मे 866 रुपये की बढ़त रही
वहीं 1 किलो चांदी के भाव मे 1844 रुपये की बढ़त रही I