Today WPL Match Live: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) के चौथे सीजन का पहला डबल हेडर मैच होगा। एक दिन में 2 मैच खेले जाएंगे। डबल हेडर में पहले गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला जाएगा, जो कि दोपहर 3.30 बजे से डीवाई पाटी स्टेडियम में शुरु होगा, इसके ठीक आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
बता दें कि, यूपी वॉरियर्स की कमान इस सीजन में मेग लैनिंग के हाथ में सौंपी गई है। वहीं गुजरात जायंट्स की कमान एश्ले गार्डनर के हाथ में ही है।
Today WPL Match Live: GG vs UP का हेड टू हेड
विमेंस प्रीमियर लीग में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए है, जिसमें 3 मैचों में यूपी वॉरियर्स को जीत मिली तो वहीं 3 में गुजरात जायंट्स ने भी जीत दर्ज की। अब आज के मुकाबले में देखना होगा कौन सी टीम आगे निकलती है।

Today WPL Match Live: डबल हेडर का दूसरा मैच MI vs DC
विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का तीसरा मैच और डबल हेडर का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी। ठीक आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा। बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमाह रोड्रिग्ज है, वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं।
मुंबई और दिल्ली का हेड टू हेड
WPL में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमें अब तक 8 बार आमने – सामने आ चुकी है, जिसमें से 4 मैच में मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की तो वहीं 4 में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी। इस रिकॉर्ड के चलते दोनों टीमें बराबरी में हैं। आज की जीत तय करेगी किसका पलड़ा भारी होगा।

क्या है डबल हेडर?
जब किसी टूर्नामेंट के 2 मैच एक ही दिन हो उसे डबर हेडर कहते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच?
विमेंस प्रीमियर लीग का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर दिखाई जाएगी।
टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात जायंट्स
एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, जॉर्जिया वेरेहम, कनिका आहूजा, आयुषी सोनी, काशी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु।
यूपी वॉरियर्स
मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, डिआंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमलिनी (विकेटकीपर), नैट सिवर-ब्रंट, अमीलिया कर, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, शबनिम इस्माइल, संस्कृति, एस सजना, साइका इशाक।
दिल्ली कैपिटल्स
जेमिमाह रोड्रिग्स (कप्तान), शैफाली वर्मा, मार्जियन कप्प, निकी प्रसाद, लौरा वोल्वार्ड्ट, चिनेले हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेल ली, दीया यादव, तानिया भाटिया, ममता मादीवाला, नंदनी शर्मा, लुसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि, अलाना किंग
Also Read-Gutkeshwar Mahadev Temple: इंदौर में ऐसा मंदिर जहां पानी में डूबे हुए हैं शिवलिंग!
