Contents
बाघों की मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन
Tiger Death in MP: टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में बाघों के लगातार मरने के सिलसिले ने टेंशन बढ़ा दी है.हाल ही में सीहोर के बुधनी में एक बाध की मौत हो गई, जबकि ट्रेन की चपेट में आने से दो शावक घायल हो गए. जिनका इलाज जारी.
टाइगर स्टेट में लगातार बाघों की मौत की खबरें आ रही हैं. अब सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में एक बाघ की मौत हो गई. जबकि दो शावक घायल हो गए. जिनका इलाज किया जा रहा है. दोनों शावकों की उम्र करीबन एक साल बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों शावक वहां से गुजर रही ट्रेन से टकरा गए. ये हादसा बुधनी मिडघाट रेलवे ट्रेक पर हुआ.
Read More- Black magic: तांत्रिक की हवस का शिकार हुई महिला
कही शिकार तो कही दुर्घटना में मौत
Tiger Death in MP: मध्य प्रदेश में बीते कुछ महीनों से बाघों की मौत को आंकड़े डराने वाले है. बुधनी में हुए हादसे के पहले भोपाल से सटे रायसेन जिले के रातापानी टाइगर रिजर्व के चकलोद रेंज में भी एक बाघ का शव मिला था. वन विभाग से संबंधित लोगों का कहना था कि ‘बाघ की मौत करीबन 10 से 12 दिन पहले हुई होगी.’ डीएफओ हेमंत रैकवार के मुताबिक यह बाघ की मौत कैसे हुई इसकी जांच कराई जा रही है.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
6 माह में 23 बाघों की मौत
मध्य प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा 785 बाघ हैं. इसके चलते मध्य प्रदेश को दूसरी बार टाइगर स्टेट का दर्जा मिला था. प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ी, लेकिन बाघों की मौत का आंकड़ा भी प्रदेश में ज्यादा है. इस साल 2024 में 6 माह में प्रदेश में 23 बाघों की मौत हो चुकी है, जबकि देश में 75 बाघों की मौत हुई है. वहीं 2023 में प्रदेश में 43 बाघों की मौत हुई थी. 2022 में 34 और 2021 में मध्य प्रदेश में 41 बाघ मारे गए थे.