
काली शक्तियों का दिखाया था डर
Black magic: आज के दौर में विज्ञान तरक्की ने हर चीज को आसान बना दिया है.लेकिन फिर भी लोग अंधविश्वास,तंत्र मंत्रा और काला जादू के फेर से बाहर नहीं निकल पा रहे और तांत्रिक बाबाओं के शिकार हो रहे है.मामला ग्वालियर के उटीला गांव का हैं.जहां पति की शराब छुड़ाने के लिए तंत्र मंत्र कराने के लिए पहुंची महिला तांत्रिक की हवस का शिकार बन गई.
ग्वालियर के उटीला में एक तांत्रिक ने महिला के साथ रेप किया। महिला, पति की शराब छुड़ाने के लिए तंत्र विद्या कराने पहुंची थी। आरोपी ने महिला और उसके पति के ऊपर काली शक्तियों का साया बताया था। घटना 4 मई 2024 की है। महिला की चुप्पी ने तांत्रिक की हिम्मत और बढ़ा दी। वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। तांत्रिक ने महिला को धमकाया कि यदि उसके पास उतारा कराने नहीं आई तो वह काली शक्तियों को उसके और उसके पति के पीछे छोड़ देगा। लेकिन, जब पति ने शराब पीना नहीं छोड़ी, तब महिला समझ गई कि तांत्रिक फायदा उठा रहा है।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
Black magic: बाबा करता रहा ब्लैकमेल
बाबा ने उसे कई बार कॉल कर बुलाने का प्रयास किया, आखिरी कॉल 10 जुलाई को महिला के पास आया था। महिला ने पति को बताया, फिर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।महिला की चुप्पी ने तांत्रिक की हिम्मत और बढ़ा दी। वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। तांत्रिक ने महिला को धमकाया कि यदि उसके पास उतारा कराने नहीं आई तो वह काली शक्तियों को उसके और उसके पति के पीछे छोड़ देगा
Read More- Ind VS Sl Odi Series 2024: श्रीलंका के खिलाफ वनडे में रोहित नहीं होंगे कप्तान?जानिए पूरी खबर
Black magic: काली शक्तियों का दिखाय डर
महिला को किसी ने बताया था कि पास ही गांव में हर नारायण राजौरिया नाम का बाबा है। वह तंत्र – मंत्र से कई लोगों की शराब छुड़ा चुका है। इस पर 4 जुलाई को महिला अपने पति के साथ तांत्रिक के घर पहुंची थी। यहां तांत्रिक ने महिला को बताया कि उसके पति का उतारा करना पड़ेगा। इसके बाद उसी शाम तांत्रिक महिला के पति को एक कमरे में ले गया और कुछ देर बाद आकर बोला कि उतारा कर दिया है, लेकिन तुम उसकी पत्नी हो, इसलिए तुम्हारा भी उतारा होगा। पति की शराब छुड़ाने के लिए महिला भी तैयार हो गई। बाबा उसे कमरे में ले गया। यहां उसने उतारा के बहाने महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला से कहा कि यह उतारा की बात किसी को बताई तो पूजा बिगड़ जाएगी