डबरा पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

ATM CHOR: ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में चोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम ही उखाड़ ले गए। एटीएम में दो दिन पहले ही छह लाख रुपए रखे गए थे। घटना की जानकारी सुबह पुलिस को लगी।
ATM उखाड़ ले गए चोर

ग्वालियर जिले की डबरा के मुख्य पिछोर तिराहा पर लगे एसबीआई के एटीएम को चोर उखाड़ ले गए,घटना की जानकारी सुबह करीब सात बजे लगी जब कुछ लोग रुपए निकालने एटीएम पहुंचे थे। उन्हें वहां मशीन ही नहीं दिखी। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस बल सुबह से ही सीसीटीवी देखने में लगा हुआ है। ग्वालियर से फोरेंसिक टीम और बैंक के अधिकारी भी एटीएम पर पहुंचे हैं। एटीएम में दो दिन पहले ही छह लाख रुपए रखे गए थे।
CCTV खंगाल रही पुलिस
डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा का कहना है कि पिछोर चौराहा पर एसबीआई के एटीएम में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। आसपास के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं, कितना रुपया गया है सही आंकड़ा कुछ देर बाद बैंक प्रबंधन द्वारा पता लगेगा। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
