बाजाऱ रोज़ नीचे गिर रहा है जानकारों का मानना है कि महंगाई बढ़ रही है लेकिन उस अनुपात मे लोगों की आय नहीं
बढ़ रही है जिसके चलते आर्थिक मंदी का डर सता रहा है I अर्थव्यवस्था की रफ़्तार घट रही है और महंगाई बढ़ने के
साथ साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है I
अमेरिका और जर्मनी मे आर्थिक मंदी की संभावना दिखने लगी है साथ ही चीन भी संघर्ष कर रहा है लेकिन इन सभी
देशों की तुलना मे भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर है I
भारत मे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर उछाल पर है, GST कलेक्शन मे उछाल है, service सेक्टर अच्छा perform कर रहा है, RBI की बाजाऱ पर पैनी नज़र है, डॉलर के मुक़ाबले रुपये मे उतनी गिरावट नहीं आई है, गोल्ड reserve मे सुधार आया है इन सारे parameters को देखते हुऐ हाल फिलहाल मंदी की आशंका फ़िजूल है I
चंद विदेशी निवेशकों का बाजाऱ से पैसा निकालने का तात्पर्य यह बिलकुल नहीं निकलना चाहिये की बाजाऱ मे मंदी
आने वाली है पैसे निकालने वालों का प्रतिशत कुल निवेश के मुक़ाबले काफ़ी कम है और शेयर बाजाऱ मे गिरावट के
कई कारण हैं सिर्फ बिकवाली भर को मुख्य कारण नहीं माना जा सकता I
सभी जानकार यह मान रहे हैं की सारी दुनिया मे भारतीय अर्थव्यवस्था अभी काफ़ी मजबूत है और आर्थिक मंदी का कोई डर नहीं है यह सिर्फ बाजाऱ मे एक करेक्शन का दौर है जो जल्द ही थम जायेगा I
Read More : https://nationmirror.com/sip-investment-in-mutual-funds-in-india-crosses-rs-25000-crore/