‘The Bengal Files’ Controversy: डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर 16 अगस्त यानि की आज कोलकाता में लॉन्च किया गया। यह कार्यक्रम एक प्राइवेट होटल में रखा गया। फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ, उसी दौरान कार्यक्रम स्थल पर अफरा – तफरी मच गई। फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन ने इवेंट में रुकावट डालने और इवेंट को अचानक रोकने का आरोप लगाया।


फिल्म का सब्जेक्ट बंगाल विभाजन से जुड़ा है, जिसमें हुए नरसंहार और सांप्रदायिक हिंसा को दर्शाया गया है। बता दें फिल्म 6 सिंतबर 2025 को सिनेमाघरों में रलीज होगी।

ट्रेलर लॉन्च में हंगामा होने पर विवेक ने कहा…
एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए विवेक रंजन ने कहा कि – “अगर यह तानाशाही या फासीवाद नहीं है तो और क्या है? राज्य में कानून-व्यवस्था फेल हो चुकी है। इसी वजह से लोग द बंगाल फाइल्स को सपोर्ट कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा..
“अभी मुझे पता चला है कि कुछ लोग यहां आए और सभी तार काट दिए। मुझे नहीं पता किसके आदेश पर यह हो रहा है। आप जानते हैं हमारे पीछे कौन लोग हैं। सभी टेस्ट और ट्रायल के बाद यह कार्यक्रम हो रहा था। होटल मैनेजर्स भी हमें नहीं बता पा रहे कि हमें क्यों रोका गया।”
View this post on Instagram
विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी ने कहा कि –
एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री की पत्नी ने कहा कि –
“मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा कि मेरी फिल्म को रोका गया। क्या इस राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है? हम फिल्ममेकर और एक्टर होकर भी अपनी बनाई चीजें नहीं दिखा पा रहे। आखिर उन्हें किस बात का डर है?”
उन्होंने आगे कहा कि-
“ऐसी स्थिति तो कश्मीर में भी नहीं हुई। क्या यह मानें कि कश्मीर की हालत बंगाल से बेहतर है? आज बंगाल में क्या हो रहा है, यह सबको देखना चाहिए। यही वजह है कि द बंगाल फाइल्स जैसी फिल्में जरूरी हैं। मैं चाहती हूं कि भारत का हर इंसान यह फिल्म देखे और बंगाल की सच्चाई जाने। राज्य की जिम्मेदारी है कि कलाकारों को सम्मान दिया जाए।”
एक दिन पहले ही विवेक रंजन ने वेन्यू कैंसिल की दी थी जानकारी..
विवेक रंजन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि – मैंने जैसे कहा था कि हम फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त को कोलकाता में ही करेंगे लेकिन जब मैं कोलकाता पहुंचा तो वेन्यू कैंसिल कर दिया गया, मुझे इवेंट कैंसल करने का रिजन पॉलिटिकल दवाव बताया गया। इसके बाद उन्होंने कहा पता नहीं इनके पीछे कौन है, फिर ये भी कहा चाहे जो हो ट्रेलर कोलकाता में ही रिलीज होगा। कृपया इस वीडियो को शेयर करे और मुझे सपोर्ट करें।
View this post on Instagram
क्या है ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी?
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है—
“यह पश्चिम बंगाल है, यहां दो संविधान चलते हैं… एक हिंदुओं का और एक मुसलमानों का।”
इसके बाद एक किरदार कहता है—
“यह सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं, बल्कि भारत का लाइट हाउस है— बंगाल।”
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में बंगाल विभाजन के समय हुए हिंदुओं के नरसंहार और सांप्रदायिक संघर्ष को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। ट्रेलर में महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच संवाद भी गहराई से पेश किया गया है।
अनुपम खेर महात्मा गांधी की भूमिका में बेहद प्रभावशाली नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही हजारों निर्दोष लोगों के खून और विभाजन की त्रासदी को फिल्म में सजीव किया गया है।
दमदार स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम….
इस फिल्म में अनुपम खेर – महात्मा गांधी के किरदार में


मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार – अहम भूमिकाओं में


फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन खुद हैं।
‘द बंगाल फाइल्स’ बंगाल की उस सच्चाई को उजागर करती है, जिसे इतिहास में अक्सर दबा दिया गया।
