Tesla India launch Elon Musk Tesla story: मस्क नहीं थे फाउंडर 2008 में डूब रही थी कंपनी, अब EV की दुनिया का बादशाह
शुरुआत दो इंजीनियर्स से, मस्क नहीं थे फाउंडर
Tesla India launch Elon Musk Tesla story: टेस्ला की स्थापना 2003 में मार्टिन एबरहार्ड और मार्क टारपेनिंग ने की थी।
- मकसद: ऐसी स्पोर्ट्स कार बनाना जो पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाए।
- विचार: लीथियम-आयन बैटरी तकनीक से इलेक्ट्रिक कार बनाना
- पहला प्रोटोटाइप: AC Propulsion की मदद से तैयार किया गया
इलॉन मस्क की एंट्री और गेमचेंजिंग निवेश
- मस्क ने 2004 में 6.5 मिलियन डॉलर (56 करोड़ रु.) निवेश किए
- वो चेयरमैन बने, पर संस्थापक नहीं थे
- AC Propulsion की tZero गाड़ी देखकर मस्क को मिला आइडिया
- जेबी स्ट्रॉबेल से मुलाकात ने मस्क को इस दिशा में प्रेरित किया
2008 में बर्बादी के कगार पर पहुंची टेस्ला
- लेहमन ब्रदर्स संकट से ऑटो इंडस्ट्री चरमरा गई
- टेस्ला के पास न बुकिंग अमाउंट बचा, न कर्मचारियों की सैलरी देने के पैसे
- मस्क ने उधार लेकर कंपनी को बचाया
- उनकी पार्टनर तालुलाह रिले के मुताबिक मस्क इतने तनाव में थे कि “नींद में चिल्लाते थे, हाथ पटकते थे”
- सब कुछ दांव पर लगाकर मॉडल S को सफल बनाया
संस्थापकों को बाहर का रास्ता दिखाया
- मस्क और फाउंडर मार्टिन एबरहार्ड के बीच विवाद बढ़ा
- 2007 में एबरहार्ड को CEO पद से हटाया गया
- बाद में मस्क ने खुद को co-founder कहलाने का कानूनी अधिकार हासिल किया
आज टेस्ला कहां है?
- दुनिया की सबसे बड़ी EV कंपनी (Market Cap के लिहाज से)
- टेस्ला की Model Y दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
- अब भारत में भी दस्तक: पहला शोरूम मुंबई में खुलेगा
भारत में टेस्ला की लॉन्चिंग – क्या उम्मीद करें?
- 15 जुलाई को मुंबई में पहला शोरूम
- भारत में Model Y और Model 3 से शुरुआत की जा सकती है
- Tesla भारत में लोकल सप्लायर्स के साथ काम कर सकती है
- EV चार्जिंग नेटवर्क और फैक्ट्री पर भी विचार
जिस कंपनी को 2008 में मस्क खुद के पैसे लगाकर बचा रहे थे, वो आज भारत जैसे विशाल बाजार में उतरने जा रही है। टेस्ला की यह यात्रा बताती है कि एक आइडिया, एक संकट, और एक जुनूनी नेतृत्व किसी भी कंपनी को कैसे दुनिया की सबसे बड़ी बना सकता है।
Watch Now :- “सावन शुरू! जानिए कैसे पाएं भगवान शिव की अपार कृपा इस पावन महीने में 🔱”
Read More:- सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के मामले में पत्नी की कॉल रिकॉर्डिंग सबूत
