Terrorist Attack: जम्मु-कश्मीर के पूंछ में वायुसेना के काफीले पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 1 जवान शहीद हुआ और कई सैैन्य जवान घायल हुए। हमले में शहीद हुआ जवान मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला है। विक्की पहाड़े भारतीय वायुसेना में हवलदार के पद पर तैनात था। हमले के बाद विक्की को हेलीकाप्टर से उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां देर रात उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शहीद विक्की पहाड़े अपने पीछे 5 साल का बेटा, पत्नी और परिवार को छोड़कर चले गए।
Contents
एकलौता बेटा था विक्की
1 सितंबर 1990 में छिंदवाड़ा के नोनिया करबल में जन्मे विक्की पहाड़ी 2011 में भारतीय वायु सेवा में हवलदार के पद पर भर्ती हुए थे। उनकी तीन बहनें है। पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया था। ऐसे में विक्की परिवार में एकलौते कमाने वाले थे। उनका 5 साल का बेटा और पत्नी है, जिन्हें वे बेसहारा छोड़ कर चले गए।
Read More: Trending News 2024: घाटी में आतंकी हिमाकत, एक जवान की मौत, कई घायल
15 दिन पहले आए थे घर
Terrorist Attack: विक्की 15 दिन पहले ही अपनी बहन की गोद भराई में घर आए थे। लेकिन चुनाव ड्यूटी के चलते फिर बॉर्डर पर लौटना पड़ा। वे फिर अपने बेटे के जन्मदिन पर आने वाले थे। लेकिन किसे पता था की विक्की वापल लौट ही नहीं पाएंगे।
Terrorist Attack: गांव में शोक की लहर
Terrorist Attack: विक्की के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके गांव नोनिया करबल में पहुंची, गांव में मातम छा गया। परिवार का रो-रोकर बूरा हाल है। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर उनके गांव नहीं पहुंचा है।
हमले में 5 जवान हुए थे घायल
Terrorist Attack: बीती शाम (4 मई) को 6 बजकर 15 मिनट पर हुए आतंकी हमले में 5 जवान घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए उधमपुर आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक जवान विक्की पहाड़े शहीद हो गए, और बाकी जवानों का इलाज जारी है। अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर सुरनकोट के सनाई गांव में गोलीबारी की थी। हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए। उनके हाथ में असॉल्ट राइफल थी।
आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी
पुंछ, राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है। यहां छठे फेज में 25 मई को वोटिंग होने वाली है। इसी बीच हुए आतंकी हमले के बाद एयरफोर्स की स्पेशल गरुड़ फोर्स, आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। वायुसेना के काफिले पर हमले के पीछे के आतंकवादियों को पकड़ने के लिए दूसरे दिन भी अभियान जारी है। आतंकवादियों को शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शींदरा टॉप समेत कई इलाकों में खोजा जा रहा है।
2 हफ्ते में दूसरा हमला
Terrorist Attack: 4 मई को हुआ हमला दूसरा हमला है, इससे पहले भी 22 अप्रैल को थानामंडी के शाहदरा शरीफ इलाके में हमला हुआ था। आतंकियों की गोलीबारी में सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई थी। उसका भाई टेरिटोरियल आर्मी में था।21 दिसंबर 2023 को सुरनकोट में सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली थी। सेना के अधिकारियों को शक है कि शनिवार शाम को हुए हमले में भी इसी संगठन का हाथ है। PAFF लश्कर-ए-तैयबा की ही शाखा है।