Trending News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर जवानों को निशाना बनाया है। घाटी के पुंछ में आतंकवादियों ने वायुसेना के काफिले पर हमला किया है।इस हमले में एक जवान शहीद हो गया.है जबकि कई सैन्य जवानों के घायल होने की खबर है।घायलों को एयरलिफ्ट करके उधमपुर के कमांड अस्पताल में पहुंचाया गया है।
Contents
Trending News: ये कहना है वायुसेना का
एयरफोर्स ने बताया कि जब जवान जारनवाली से वायुसेना के अड्डे पर लौट रहे थे. तभी सुनरकोट के पास सनाई गांव में आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाने और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए असम राइफल्स और एयरफोर्स बेस के पास गरुण स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। साथ ही भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
Trending News: इन वेपन का हुआ इस्तेमाल
इस हमले में आतंकियों ने जिन वेपन का इस्तेमाल किया वो का बहुत ही घातक थे।आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर की थीं।जिन्होने जवानों के वाहनों की मोटी लोहे की चादर को भी भेद दिया और गोली सीधी जवानों को जा लगी थीं।
Read More- RCB vs GT Dream 11 Wining Team: 2 करोड़ का ईनाम जीता इस टीम ने, देखे कौनसी टेक्निक लगाई बन्दे ने
Trending News: सुरक्षा एजेंसी के हवाले से खबर
हमले को लेकर इंटेलिजेंस के हवाले से जो खबर आई है.वह बेहद चौकाने वाली है। उनके मुताबिक 250-300 आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार है16 दिसंबर 2023 को BSFके एक सीनियर अफसर ने जानकारी दी थी कि पाकिस्तान सीमा में 250 से 300 आतंकी लॉन्चपैड पर हैं।ये जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की तैयारी में हैं। इस खबर के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया था और सीमा पार चौकसी बड़ा दी गई थी।
Trending News: दो हफ्ते में दूसरी आतंकी वारदात
22 अप्रैल को थानामंडी के शाहदरा शरीफ इलाके में आतंकियों की गोलीबारी में सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई थी। उसका भाई टेरिटोरियल आर्मी में था।12 जनवरी को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था। जवानों को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी थी। इसमें किसी के भी घायल या मरने की खबर नहीं आई थी। 21 दिसंबर 2023 को सुरनकोट में सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हुए थे।
Trending News: राहुल गांधी ने जताया दुख
आतंकि हमले पर राहुल गांधी ने x पर पोस्ट किया है। राहुल ने लिखा-जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी हमला बहुत ही शर्मनाक है.दुखद है।
शहीद जवानों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।हमले में घायल जवानों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।