Tere Ishk Mein Movie Review: आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ। साउथ के फेमस एक्टर धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आज 28 नवंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है, लोगों को धनुष और कृति की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। टीजर देखकर फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे चलिए जानते हैं रिव्यू और फिल्म की कहानी।
Read More: Tere Ishk Mein Teaser: धनुष और कृति की इंटेंस लव स्टोरी ने जीता फैंस का दिल…
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी बेहद अलग है, इस में प्यार , जूनून, दर्द और अधूर मोहब्बत , बदला से मिली जुली एक थ्रिलर मूवी है, जिसमें लीड रोल निभा रहें धनुष एक बिगड़ैल लड़के के रुप में रहते हैं। एक दिन जब वो कॉलेज में किसी से लड़ाई कर रहें होते है, तो कृति जो इस मूवी के लीड रोल में है, वो उन्हें रोकते हुए थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाती है, हिरो की नजर जैसे ही हिरोइन पर पड़ती है, वो सारा गुस्सा भूल जाता है, फिर धीरे – धीरे दोनों की लव स्टोरी शुरु होती है।

लड़की कहती है, मैं तुम्हें एक अच्छा नॉन – वॉयलेंट इंसान बना सकती हूं। तब हिरो कहता है, क्यो जवान लड़की की जिंदगी बर्बाद करना चाह रही हो मैडम, अगर प्यार में पड़ गया तो दिल्ली फूंक दूंगा। ”
Tere Ishk Mein Movie Review: बदला, करियर और अतीत
यह फिल्म ‘शादी में जरुर आना’ और थोड़ा ‘रांझणा’ जैसी वाइब्स दे रही है। इसमें जब हिरोइन अपने भविष्य के बारे में सोचकर हिरो को छोड़कर किसी और से शादी करने जाती है, तो पहले वो लड़की को बहुत परेशान करता है, लेकिन फिर करियर में फोकस करने की सोचता है और वो लेफ्टिनेंट बन जाता है। लेकिन एक बार फिर उसका अतीत उसके सामने आता है। उसके आने से आगे क्या होता ये जानने के लिए आपको पूरी मूवी देखनी पड़ेगी।

फिल्म के डॉरेक्टर और प्रोड्यूसर
‘तेरे इश्क में’ को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येल्लो प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है। निर्देशन आनंद एल राय का है, जबकि इसे हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखा है।


जानिए रिव्यू…
एक यूजर ने लिखा कि-
फिल्म ठीक-ठाक है, स्क्रीनप्ले सबसे ज़्यादा निराशाजनक है जो बहुत धीमा और धीमा है, गाने भी ठीक-ठाक हैं, धनुष और कृतिसेनन ने अच्छी एक्टिंग की। कुल मिलाकर, अगर आप इन कलाकारों के फैन हैं तो एक बार जरूर देखें। #तेरेइश्क में।
#TereIshkMeinReview : ⭐️⭐️⭐️
3/5 stars
Film is ok ok, the screenplay is the biggest Dissapointment which is very lagging and slow, songs are okayish, #Dhanush and #KritiSanon have acted well. Overall one time watch if big fan of these actors. #TereIshkMein . pic.twitter.com/8WffKto3Gg— Tejas The Critic (@Tejas01679537) November 28, 2025
First Review #TereIshkMein :
Best Emotional Romantic Love Story of 2025. Goosebumps moments & BGM ! Climax is the Soul of the movie. #Dhanush & #KritiSanon gave Career Best performances. They both deserve Awards for this Crazy ride ! Go for it !
⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/U27pqcxBJG
— Umair Sandhu (@UmairSandu) November 23, 2025
दूसरे ने लिखा कि-
“तेरेइश्क में एक सच्ची ब्लॉकबस्टर है जिसमें आनंद एल राय ने अपनी जबरदस्त भावनाओं, शानदार कहानी और स्टार कास्ट के शानदार अभिनय के साथ धमाल मचा दिया है।
पहला भाग दमदार है और कहानी को एक बेहतरीन लहजे में पेश करता है। शुरुआती 20 मिनट बेहतरीन हैं और फिल्म को एक शानदार शुरुआत देते हैं। किरदारों का चित्रण और पूरा सेटअप बेहतरीन तरीके से किया गया है!!! सब कुछ बिना किसी खामी के सहजता से आगे बढ़ता है और इंटरवल पर यह चरम पर पहुंच जाता है।
दूसरे भाग में ज़्यादातर ड्रामा सामने आता है, और यहाँ पटकथा पूरी तरह से बेकाबू हो जाती है आपको कई शेड्स, एक मजबूत भावनात्मक कोर, अविश्वसनीय अभिनय और एक जबरदस्त क्लाइमेक्स देखने को मिलता है।”
Read More-Monsoon-tourist-places-madhya-pradesh: मध्यप्रदेश के ये 4 स्थल जो मानसून के लिए है खास
आगे लिखा कि-
” कुल मिलाकर, तेरे इश्क में सिर्फ़ 3 दिनों में सुपरहिट होने वाली है। सिंगल स्क्रीन्स में धूम मचेगी और मल्टीप्लेक्स भी इस दौड़ में शामिल हो जाएँगे.. फिल्म ब्लॉकबस्टर है!!! देखो देखो”
#TereIshkMein – Heartwarming First Half♥️✨
– #Dhanush & #KritiSanon Pair looks so lovely on the screen & their performance elevating the film🌟
– Visuals are super pleasant🤩
– #ARRahman music is the soul of the film. Every song placement & BGM was👌♥️
– Started off with the… pic.twitter.com/GWo4lSeuni— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) November 28, 2025
