प्रस्ताव पास करते हुए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी के नाम का ऐलान किया। इसके साथ ही RJD में अब तेजस्वी ‘युग’ की शुरुआत हो गई है। हालांकि, इस जिम्मेदारी के साथ तेजस्वी यादव के सामने कई चुनौतियां भी होंगी।
27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल
बैठक में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, संजय यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस बैठक में बिहार चुनाव में मिली हार पर भी बात की गई। साथ ही आगे की रणनीति पर मंथन हुआ। बिहार चुनाव के बाद RJD की यह पहली बड़ी रणनीतिक बैठक थी। बैठक में 27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बुलाया गया।

Tejashwi RJD National Working President: ‘गिरोह-ए-घुसपैठ…’
इधर, तेजस्वी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर रोहिणी ने तंज कसकर शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने लिखा, ‘गिरोह-ए-घुसपैठ की कठपुतली बने शहजादे को ताजपोशी मुबारक…।’
सियासत के शिखर – पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप , ठकुरसुहाती करने वालों और ” गिरोह – ए – घुसपैठ ” को उनके हाथों की “कठपुतली बने शहजादा” की ताजपोशी मुबारक ..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 25, 2026
‘आगे सबको लड़ना है और जीतना है’
तेजस्वी यादव पहले से ही RJD के महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं। संगठनात्मक मामलों से लेकर राजनीतिक रणनीति तक उनकी भूमिका मजबूत होती जा रही है। पटना के होटल में करीब 2 घंटे तक बैठक चली। सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि,
तेजस्वी जब पद पर नहीं थे, तब भी अच्छा काम कर रहे थे। अब और ज्यादा बढ़िया से काम कर सकेंगे। आगे सबको लड़ना है और जीतना है।

न झुके, न झुकेंगे – तेजस्वी
Tejashwi RJD National Working President: कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी ने कहा, लालू प्रसाद इतने सालों से राजनीति में हैं, लेकिन आजतक अपनी विचारधारा के आगे न झुके हैं और न ही आगे झुकने वाले हैं। हमें भी नहीं झुकना। हम सब लोग मिलकर लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा, छोड़ो कल की बातें….अब सब भूलकर आगे बढ़ना है और लड़ना है।
