राजनीति में बड़ा मोड़
तारिक रहमान की वापसी बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़ा मोड़ है। रहमान की वापसी ऐसे वक्त पर हुई जब देश में राजनीतिक अस्थिरता और विरोध-प्रदर्शन की एक नई लहर है। ढाका एयरपोर्ट के पास रहमान का स्वागत करने के लिए उनकी पार्टी BNP के 1 लाख कार्यकर्ता जुटे।
Tarique Rahman returns to Bangladesh: रहमान PM के दावेदार!
बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को पहले ही बैन कर दिया गया है। ऐसे में बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी चुनाव जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। BNP की अध्यक्ष खालिदा जिया की 80 साल हो चुकी है और बीमार चल रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रहमान ही अगले PM के दावेदार हो सकते हैं।


तारिक ने किया रोड शो
रहमान ने 300 फीट रोड पर रोड शो किया। वहां मौजूद समर्थकों का अभिवादन किया। जैसे ही लोगों को बस नजर आई, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने “तारिक जिया” के नारे लगाने शुरू कर दिए।
तारिक ने अपने भाषण के दौरान मार्टिन लूथर किंग जूनियर का जिक्र किया।
उन्होंने कहा-
हमें बांग्लादेश में शांति की रक्षा करनी होगी। मेरे पास अपने देशवासियों के लिए एक प्लान है।”
उन्होंने कहा –
चाहे पुरुष, महिलाएं हों या बच्चे, बांग्लादेश की शांति बनाए रखना हमेशा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। हम सब मिलकर काम करेंगे और अपने नए बांग्लादेश का निर्माण करेंगे।

मां से मिलेंगे तारिक
स्वागत कार्यक्रम के बाद तारिक अस्पताल जाएंगे, जहां उनकी मां, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा का 23 नवंबर से इलाज चल रहा है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जवान तैनात किए गए हैं। खालिदा से मिलने के बाद तारिक अपने आवास जाएंगे।
BNP पर गंभीर आरोप
Tarique Rahman returns to Bangladesh: शेख हसीना की पार्टी के छात्र संगठन ने तारिक की वापसी को लेकर BNP पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रहमान की घर वापसी से देश में राजनीतिक अस्थिरता बढेगी। इस वापसी का एक ही मकसद है और वो है एकतरफा चुनाव करवाना।
दिल्ली में VHP ने बांग्लादेश हाई कमिशन को घेरा, बांग्लादेश विदेश मंत्रालय दी तीखी प्रतिक्रिया
VHP Bangladesh Protest Delhi: बांगलादेश में हुए भारतीय हिंदू युवक दीपु चंद्र की हत्या को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। इसको लेकर दिल्ली में हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया।
बांग्लादेश में हादी की हत्या के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दास को पकड़ कर उसकी हत्या कर शव को चौराहे पर टांगकर पहले लाठियां मारी फिर जला दिया। पूरी खबर..
