Contents
सीएम मोहन यादव ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल पर सियासी बवालदिल्ली सांसद स्वाति मालीवाल मामले पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा.दिल्ली में नेताओं की बयानबाजी के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान भी सामने आया है.सीएम मोहन यादव ने घटना की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है.
Read More: 4 मिनट में कीजिए 4 धाम यात्रा
Swati Maliwal: क्या कहा सीएम मोहन यादव ने
Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल पर सियासी बवाल मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले पर सीएम केजरीवाल को अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए और तुरंत पार्टी स्तर पर कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए. दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि जनता इसे लेकर आम आदमी पार्टी को कभी माफ़ नहीं करेगी।
Swati Maliwal:हमारी संस्कृति नारी सम्मान की रही है-सीएम
Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल पर सियासी बवाल सीएम मोहन यादव ने स्वाति मालीवाल मामले पर कहा है कि हमारी संस्कृति नारी सम्मान की रही है, ‘आप’ में जो कुछ चल रहा है उसके लिए देश कभी भी अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को मांफ नहीं करेगा. सीएम अरविंद केजरीवाल को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए.
Read More: Lok Sabha Election: डॉ. सीएम यादव का दिखा अलग अंदाज
माफ़ी मांगे केजरीवाल-सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि ‘दिल्ली के आप पार्टी और उनके सीएम के घर के अंदर जो हुआ वो निंदनीय है। आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी मुख्यमंत्री को जेल भेजा गया हो और वो पद न छोड़ें। उनके घर में एक महिला के साथ मारपीट हो और वो कुछ न करें। वो उनकी पार्टी की बड़ी नेता है। हमारे यहाँ स्त्री देवी स्वरूपा मानी जाती है। आम आदमी पार्टी को जनता माफ़ नहीं करेगी। अभी भी समय है, अरविंद केजरीवाल को माफ़ी माँगना चाहिए.
मामले पर क्यो चुप हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल इस मामले पर अब तक चुप्पी साधे हुए है. एक दिन पहले जब वो लखनऊ में समाजवादी पार्टी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रैंस कर रहे थे, तब भी वो स्वाति मालीवाल से जुड़े सवालों पर चुप्पी साधे रहे।
केजरीवाल के खास है विभव
सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आरोपी विभव कुमार गहरे दोस्त हैं और वो 2015 से उनके निजी सचिव भी हैं। बीजेपी इस मामले को लेकर लगातार आप पर हमलावर है लेकिन अब तक अरविंद केजरीवाल की तरफ़ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।